ग्वारीघाट में 24 फरवरी से आयोजित होगा नर्मदा कुम्भ -छह बर्ष में एक बार होता है आयोजन 

Narmada Kumbh will be held in Guarighat from February 24, once in six years
ग्वारीघाट में 24 फरवरी से आयोजित होगा नर्मदा कुम्भ -छह बर्ष में एक बार होता है आयोजन 
ग्वारीघाट में 24 फरवरी से आयोजित होगा नर्मदा कुम्भ -छह बर्ष में एक बार होता है आयोजन 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रत्येक छह बर्ष में होने वाले नर्मदा कुम्भ के आयोजन को लेकर वित्त मंत्री  तरुण भनोत की अध्यक्षता में आज गीताधाम में बैठक आयोजित की गई । ग्वारीघाट में 24 फरवरी से 3 मार्च तक यह नर्मदा कुम्भ आयोजित होगा । बैठक जगतगुरु डॉ श्यामदेवाचार्य जी के सान्निध्य में सम्पन्न हुई । इस बैठक में नर्मदा कुम्भ की तैयारियों पर विचार- विमर्श हुआ । इस अवसर पर आलोक चंसोरिया भी उपस्थित थे ।
 वित्त मंत्री श्री भनोत ने बैठक में कहा कि नर्मदा कुम्भ को भव्यता प्रदान करने के लिए जहाँ आवश्यक होगा शासन से आबंटन उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायेंगे । उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने और संस्कृति को भेजने के निर्देश दिए । वित्त मंत्री ने कहा कि ग्वारीघाट में नर्मदा के पावन तट पर प्रत्येक छह बर्ष में होने वाले नर्मदा कुम्भ को शासन के अध्यात्म एवं संस्कृति विभाग के कैलेंडर में भी शामिल कराने की कोशिश की जाएगी ।बैठक में कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार , स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे ।
 

Created On :   19 Nov 2019 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story