आज से बढ़ गया नर्मदा का जल स्तर , बरगी बाँध से छोड़ा और ज्यादा पानी

Narmadas water level rises from today, more water released from Bargi dam
आज से बढ़ गया नर्मदा का जल स्तर , बरगी बाँध से छोड़ा और ज्यादा पानी
आज से बढ़ गया नर्मदा का जल स्तर , बरगी बाँध से छोड़ा और ज्यादा पानी

लबालब  घाट, लोगों का दखल कम होने से दिखने लगी निर्मलता
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
 गर्मी की शुरूआत के साथ नर्मदा के तट जो उथले हो गए हैं उनमें जल की मात्रा अब जल्द बढ़ेगी। बरगी बाँध से ज्यादा मात्रा में पानी छोड़े जाने के साथ घाटों में अब पहले के मुकाबले ज्यादा पानी दिखाई देगा। जानकारी के अनुसार बरगी बाँध से मंगलवार  से  ज्याद मात्रा में  पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है, क्योंकि दोनों टरबाइन से विद्युत का उत्पादन आरंभ किया गया है। अभी विद्युत उत्पादन के लिए एक ही टरबाइन चल रही थी , बाँध में जल की मात्रा प्रचुर है इसको देखते हुए दोनों टरबाइन चलाई जाएँगी और इस वजह से जल भी ज्यादा मात्रा में छोड़ा जाएगा।            
बाँध से अभी 104 घन मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पानी जा रहा है। यह मात्रा आज मंगलवार से बढ़ेगी। बाँध का जल प्रबंधन देखने वाले उपयंत्री राजा राम रोहित के अनुसार अभी बाँध में जल का स्तर 417.70 मीटर है। बीते साल इसी दिन जल का स्तर 417.55 था। इस तरह विगत वर्ष के मुकाबले बाँध में ज्यादा पानी है। लॉकडाउन के समय फिलहाल सामान्य दिनों के मुकाबले नर्मदा तटों में गंदगी कम है। मानवीय हस्तक्षेप घाटों में कम होते ही बीते साल की तरह अपने आप सफाई नजर आ रही है। 
अब जल्द तापमान में होगा इजाफा 
 आसमान साफ होने के बाद अब मौसम में कुछ बदलाव होने वाला है। दोनों ही तापमान सामान्य या उससे कम जो अभी दर्ज हो रहे थे उनमें परिवर्तन होगा। अब पारा 40 डिग्री के ऊपर दर्ज होगा, जैस की अप्रैल मध्य के बाद आमतौर पर गर्मियों के दिनों में होता है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य  से एक  डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य रहा।
 

Created On :   20 April 2021 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story