नार्वेकर बोले - आदित्य विधानसभा चुनाव लड़े तो होगी खुशी 

Narvekar says - will be happy to Aditya contest assembly election
नार्वेकर बोले - आदित्य विधानसभा चुनाव लड़े तो होगी खुशी 
नार्वेकर बोले - आदित्य विधानसभा चुनाव लड़े तो होगी खुशी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव में मिली भारी जीत से उत्साहित शिवसेना की इकाई युवा सेना की तरफ से पार्टी नेता आदित्य ठाकरे को विधानसभा चुनाव में उतारने की मांग का शिवसेना के सचिव मिलिंद नार्वेकर ने समर्थन किया है। नार्वेकर ने कहा कि आदित्य यदि विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो शिवसैनिक उनका स्वागत करेंगे। यदि वे चुनाव लड़ेंगे तो मुझे खुशी होगी। लेकिन यह फैसला आदित्य या फिर शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे करना है। नार्वेकर ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए वे किसी भी सीट का चयन कर सकते हैं क्योंकि पूरा महाराष्ट्र ही उनका है। शिवसेना को उपमुख्यमंत्री पद मिलने के सवाल पर नार्वेकर ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। 

‘मोदी लहर में जीतने वाले केवल टिकट बांट सकते हैं’

दूसरी ओर आदित्य के चुनाव लड़ने की अटकलों पर महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे निलेश राणे ने कटाक्ष किया है। निलेश ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव लड़ने के लिए हिम्मत लगती है। चुनाव में जीत और हार होती रहती है। दूसरे की लहर (मोदी) में जीतने वाले केवल टिकट बांटने का काम कर सकते हैं। इससे पहले युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई ने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करके लिखा था कि यही सही समय और सही मौका है। साल 2019 का विधानसभा चुनाव। महाराष्ट्र इंतजार कर रहा था। वरुण ने इस पोस्ट में आदित्य ठाकरे को टैग किया है।

Created On :   29 May 2019 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story