नरवाई की आग ने बरदहा में मचाई तबाही -खलिहान में रखी फसल सहित गृहस्थी जली, तीन मवेशियों की भी मौत

Narwai fire caused havoc in Bardaha - household life including crop kept in the barn, three cattle also died
नरवाई की आग ने बरदहा में मचाई तबाही -खलिहान में रखी फसल सहित गृहस्थी जली, तीन मवेशियों की भी मौत
नरवाई की आग ने बरदहा में मचाई तबाही -खलिहान में रखी फसल सहित गृहस्थी जली, तीन मवेशियों की भी मौत

डिजिटल डेस्क सतना। हार्वेस्टर से कट चुके खेतों की नरवाई जलाने के लिए लगाई जा रही आग हर रोज कहीं न कहीं तबाही मचा रही है, जबकि प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगा रखा है, मगर लोग बाज नहीं आ रहे हैं। इसी मनमानी और लापरवाही का एक मामला शुक्रवार को रामनगर थाना क्षेत्र के बरदहा में सामने आया जहां दोपहर तकरीबन 3 बजे विजय सिंह के खेत में अचानक आग लग गई, जो तेज हवा के साथ फैलते हुए तेजभान सिंह पुत्र रोहिणी प्रसाद पटेल के घर तक पहुंच गई और गृहस्थी को चपेट में ले लिया, इससे पहले कि बचाव के प्रयास किए जाते आग की लपटों ने खलिहान को भी घेरे में ले लिया।
देर से पहुंचा दमकल, काम भी नहीं किया पूरा 
अचानक आई आपदा से सकते में आए तेजभान और उनके परिजन आग बुझाने में जुट गए तो डॉयल 100 और फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया, मगर दमकल वाहन नहीं पहुंचा। घटना की खबर लगने पर टीआई अशोक गौतम अपने सहयोगियों को लेकर जब बरदहा पहुंचे तो वहां की हालत काफी खराब थी, जिस पर उन्होंने नगर परिषद
के सीएमओ से संपर्क किया, तब जाकर शाम करीब 7 बजे फायर ब्रिगेड गांव पहुंची, लेकिन पूरी तरह आग पर काबू पाने से पहले ही वापस भी चली गई। बताया गया है कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी यहां का दमकल वाहन अक्सर बिगड़ जाता है।

Created On :   1 May 2021 1:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story