- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नाशिक- नांदेड- पुणे व रायगढ में...
नाशिक- नांदेड- पुणे व रायगढ में संक्रमण ज्यादा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की औसत कोरोना संक्रमण दर की अपेक्षा राज्य के चार जिलों नाशिक, नांदेड़, पुणे और रायगड में संक्रमण दर काफी अधिक है। हालांकि संक्रमित हुए कुल मरीजों में से लगभग 5 प्रतिशत मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता पड़ रही है। गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी। टोपे ने कहा कि प्रदेश की कोरोना संक्रमण दर 23.5 प्रतिशत है। कई जिलों में संक्रमण दर 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है। लेकिन राज्य में कोरोना संक्रमण दर अधिक होने के बावजूद अस्पताल में लगभग 5 प्रतिशत बिस्तर ही भरे हैं। जबकि 95 प्रतिशत बिस्तर खाली है।
प्रतिदिन हो रहे 2 लाख टेस्ट
टोपे ने बताया कि कोरोना के 87 प्रतिशत मरीज होम क्वारंटाइन में हैं। टोपे ने दावा किया कि राज्य में कोरोना की आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या कम नहीं की गई है। राज्य में हर दिन 2 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट हो रहे हैं। इसके अलावा रैपिड एंटीजन टेस्ट और सेल्फ टेस्टिंग किट से होने वाले टेस्ट की जांच भी शामिल की जा रही है। कोरोना टेस्ट में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। टोपे ने कहा कि राज्य में 9 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाने का लक्ष्य है। फिलहाल 90 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 60 प्रतिशत लोगों ने टीके की दूसरी खुराक ले ली है।
अनुग्रह राशि के लिए 1 लाख 40 हजार दावों का निपटारा
टोपे ने कहा कि कोरोना के कारण मृत हुए मरीजों के परिजनों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता राशि दी जा रही है। राज्य में कोरोना से 1 लाख 50 हजार लोगों की मौत हुई है। जिसमें से 1 लाख 10 हजार मृतकों के परिजनों को मदद राशि दे दी गई है। जबकि लगभग 40 हजार परिजनों के दावे प्रलंबित हैं। टोपे ने कहा कि अन्य कारणों से मौत होने पर भी परिजन अनुग्रह सहायता राशि के लिए दावा कर रहे हैं। इसलिए इन दावों की गहराई से समीक्षा के बाद ही राशि देने का फैसला लिया जा रहा है। हालांकि सरकार किसी परिजन के साथ अन्याय नहीं होने देगी।
Created On :   20 Jan 2022 7:05 PM IST