छह जिला परिषद शिक्षकों को राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार

National ICT Award to six Zilla Parishad teachers of Maharashtra
छह जिला परिषद शिक्षकों को राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार
महाराष्ट्र छह जिला परिषद शिक्षकों को राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी का प्रभावी ढंग से उपयोग करने वाले महाराष्ट्र के जिला परिषद के छह शिक्षकों को सोमवार को राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने यह पुरस्कार प्रदान किए।
शिक्षा मंत्रालय के अधीन केन्द्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की ओर से यहां के डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में वर्ष 2018 और वर्ष 2019 के लिए देशभर के 49 शिक्षकों को सूचना व संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) पुरस्कार प्रदान किए गए। इनमें महाराष्ट्र के पुणे, उस्मानाबाद और पालघर की तीन जिप के शिक्षक क्रमश: नागनाथ विभुते, उमेश खोसे और आनंदा अनीमवाड को वर्ष 2018 के लिए और यवतमाल, नाशिक और पुणे जिले की जिप के शिक्षक क्रमश: शफी शेख, प्रकाश चव्हाण और मृणाल गोंजले के अलावा मुंबई (ऐरोली स्थित) आईसीएसई निजी शैक्षिक संस्था पुरस्कृत स्कूल की शिक्षिका प्रेमा रेगो को भी 2019 के लिए आईसीटी पुरस्कार दिया गया। 


 

Created On :   28 Feb 2022 9:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story