नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को -प्रदेश भर की अदालतों में होगी मामलों की सुनवाई

National Lok Adalat on 8 February - cases to be heard in courts across the state
नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को -प्रदेश भर की अदालतों में होगी मामलों की सुनवाई
नेशनल लोक अदालत 8 फरवरी को -प्रदेश भर की अदालतों में होगी मामलों की सुनवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में हाईकोर्ट के अलावा प्रदेश भर की अदालतों में मामलों की सुनवाई की जाएगी। साथ ही आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण कर पक्षकारों को लाभ दिलाया जायेगा। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह के अनुसार इस लोक अदालत में आपराधिक, शमनीय, रिकवरी संंबंधी, चैक बाउंस, मोटर दुर्घटना, वैवाहिक प्रकरणों सहित अन्य प्रकरण रखे जायेंगे। इनके अलावा प्रिलिटिगेशन में बैंक रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद, विद्युत, जलकर, भरण पोषण संबंधित प्रकरण भी रखे जायेंगे। इसी तरह मप्र शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली से संबंधित प्रकरणों में विशेष छूट प्रदान की जा रही,
जिसका लाभ पक्षकारों को होगा।
 

Created On :   7 Feb 2020 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story