- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जाति आधारित जनगणना की मांग,...
जाति आधारित जनगणना की मांग, राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ का 6 जनवरी को देशभर में धरना प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ ने जनगणना में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की जाति आधारित जनगणना कराने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। इस मुद्दे पर महासंघ की ओर से आगामी 6 जनवरी को देश के सभी राज्यों के जिला कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के महासचिव सचिन राजूरकर ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्री रहते हुए 31 अगस्ट 2018 को ओबीसी की जातिगत जनगणना कराए जाने की बात कहीं थी, लेकिन 2019 के चुनाव के बाद सरकार ने इस फैसले को पीछे ले लिया है। उन्होने कहा कि 2021 की जनगणना में अगर ओबीसी की जातीनिहाय जनगणना नहीं कराई जाती है तो महासंघ किसी भी ओबीसी व्यक्ति को 2024 में भाजपा को वोट नही देने देगी।
राजूरकर ने बताया कि ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराए जाने के मुद्दे पर रणनीति तय करने के लिए यहां आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। उन्होने कहा कि महासंघ की ओर से 6 जनवरी को सभी राज्यों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित सभी सांसदों को संबंधित मांग के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा जायेगा। बैठक में राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस वी ईश्वरैया सहित महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत सभी राज्यों के प्रतिनिधी मौजूद थे।
Created On :   26 Dec 2019 6:36 PM IST