- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नवलखा देश को बर्बाद नहीं करने जा...
नवलखा देश को बर्बाद नहीं करने जा रहे है, कुछ दिनों के लिए उन्हें घर में नजरबंद रहने दें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भीमा कोरेगांव हिंसा मामले के आरोपी गौतम नवलखा को स्वास्थ्य स्थिति के कारण घर में नजरबंद रखने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। करीब एक घंटे की लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने कहा कि हमने घर में नजरबंदी को हिरासत का रूप माना है। सरकार जो भी प्रतिबंध लगाए, लेकिन कम से कम उन्हें कुछ दिनों के लिए घर में नजरबंद रहने दिया जाएं। वह देश को बर्बाद नहीं करने जा रहे है। एनआईए की ओर से मामले में पैरवी कर रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने अपनी दलील में कहा कि नवलखा कश्मीर चरमपंथियों और आईएसआईएस के संपर्क में है। घर में नजरबंदी के दौरान उनकी निगरानी करना मुश्किल है। एएसजी ने कहा कि उन्हें अस्पताल में ही नजरबंद रहने दीजिए। घर में नजरबंद मत कीजिए। उन्हें खाने से लेकर गद्दा और खाट सब कुछ उपलब्ध कराया जायेगा। इस पर नवलखा के वकील कपिल सिब्बल ने मेडिकल रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि मेरे मुवक्किल की स्वास्थ्य दिक्कतों को देखते हुए जेल में उनके इलाज की कोई संभावना नहीं है और दुनिया में कोई जेल नहीं जहां हर तरह का इलाज संभव है।
जस्टिस रॉय ने कहा कि दो साल बाद भी आज नवलखा के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में कोई भी साक्ष्य पेश नहीं किए गए है। इस पर एएसजी ने कहा कि यह बहुत ही सोची समझी रणनीति है। वे ट्रायल को डिले करने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कुछ गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले पर अदालत ने कहा कि वह 70 साल के बुजुर्ग है और वह देश को बर्बाद नहीं करने जा रहे है। क्या आप चाहते है कि मैं आपको बताऊं कि हमारे देश को कौन बर्बाद कर रहे हैं? यह भ्रष्टाचार है, जो देश को बर्बाद कर रहा है। हमने वीडियो देखा है कि किस तरह जनता के चुने गए प्रतिनिधियों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए गये। इस पर एएसजी राजू ने कहा कि वह उन लोगों में से एक है जो हमारे देश को ब र्बाद करना चाहते हैं। नवलखा और आईएसआई जनरल के बीच संबंध है। इस पर आपत्ति जताते हुए नवलखा की ओर से वकील सिब्बल ने कहा कि अगर इस बात के कोई सबूत है कि वह देश को बर्बाद कर रहे हैं तो मैं अपने मुवक्किल का साथ नहीं दूंगा।
Created On :   9 Nov 2022 9:08 PM IST