नवरात्र : विवादित एवं संवेदनशील स्थलों पर बनाई जाएगी अस्थाई पुलिस चौकी

Navratri: Temporary police post will be made at disputed and sensitive sites
नवरात्र : विवादित एवं संवेदनशील स्थलों पर बनाई जाएगी अस्थाई पुलिस चौकी
नवरात्र : विवादित एवं संवेदनशील स्थलों पर बनाई जाएगी अस्थाई पुलिस चौकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने दुर्गोत्सव पर्व हर्षोल्लास एवं सौहाद्रपूर्वक मनाये जाने हेतु , प्रतिमा रखने वाले आयोजकों की  बैठक ली । बैठक में बताया गया कि जहॉ-जहॉ भी पूर्व मे पर्व के दौरान विवाद हुये है एवं संवेदनशील स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी बनायी जायेगी। चौकी में पर्याप्त बल पीए सिस्टम, लगवाया जायेगा, साथ ही सादी वर्दी मे पुलिस कर्मी तैनात किये जायेगे। जो 10 दिन लगातार शहर मे भ्रमण करते हुये आसामाजिक तत्वों पर निगाह रखेंगे। साथ ही सभी से अपील की गई कि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप सभी प्रतिमाओं का विसर्जन  प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गये स्थानों मे ही करें ताकि शहर का पर्यावरण दूषित न हो ।
आम लोगों के आवागमन में न हो परेशानी
 दुर्गा उत्सव पर्व हर्षोल्लास एवं सौहार्द तथा शान्ति के साथ सम्पन्न कराये जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान  दुर्गा उत्सव समितियो के सदस्यो के महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुये जिस पर अमल करने हेतु आश्वासन दिया गया, एवं बताया गया कि जो भी व्यवस्थाये अपेक्षित है उसे पूरा करने का हर सम्भव प्रयास सम्बंधित विभाग से चर्चा कर किया जा रहा है। पण्डाल लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पण्डाल इस प्रकार से लगाया जावे जिससे आवागमन अवरूद्ध न हो तथा आने जाने वाले आम नागरिको को किसी प्रकार की असुविधा न हो, पण्डाल में सीजफायर आवश्यक रूप से रखना सुनिश्चित करें ताकि छोटी-मोटी अग्नि दुर्घटना को तत्काल नियंत्रित किया जा सके। लगातार बारिश हो रही है जिसे ध्यान मे रखते हुये पण्डाल वाटर पू्रफ बनवाये जिससे पण्डाल मे स्थापित प्रतिमा  को सुरक्षित रखा जा सके, साथ ही दान पेटी को रात्रि मे जब पण्डाल को बंद करते है, पण्डाल मे न रखकर अध्यक्ष/कोषाध्यक्ष के पास सुरक्षित रखवाया जाये क्योंकि कई बार दान पेटी चोरी होने की घटनायें हो जाती है जिससे विवाद की स्थिति निर्मित होती है। 
 

Created On :   27 Sept 2019 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story