- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भाजपा पर...
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भाजपा पर लगाया बदनाम करने का आरोप
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा प्रवक्ता और विधायक नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि भाजपा एक वीडियो क्लिप एडिट कर उन्हें बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा कि फर्जी क्लिप के आधार पर उन्हें धमकियां मिल रहीं हैं और ट्रोल किया जा रहा है। मलिक ने कहा कि टीवी पर चर्चा सत्र के दौरान उन्होंने भाजपाइयों को गोबेलनीति की विचारधारा का बताया था, लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मलिक के मुताबिक उन्हें बताया जा रहा है कि बजरंग दल के लोग उन पर हमला कर सकते हैं। मलिक ने कहा कि चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि कुछ लोग गोबेलनीति के हैं लेकिन चर्चा में शामिल भाजपा के संबित पात्रा ने उसका उल्लेख गोबर कहते हुए किया और फिर भाजपा का आईटी सेल क्लिप से छेड़छाड़ कर उसे वायरल कर रहा है। मलिक ने कहा कि उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से भी की है।
सिंचाई घोटाले पर भाजपा ने किया बदनाम
मलिक ने कहा कि हम पहले दिन से कह रहे थे कि सिंचाई में कोई घोटाला नहीं हुआ है लेकिन भाजपा परियोजनाओं की लागत बढ़ने को घोटाला बता रही थी। इसके बाद अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया था। लेकिन अब अदालत में एसीबी ने माना है कि पवार के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। सिर्फ पार्टी को बदनाम करने के लिए भाजपा ने घोटाले का झूठा प्रचार किया था।
Created On :   8 Dec 2019 2:54 PM IST