नवाब मलिक गोंदिया के नए पालकमंत्री, देशमुख के इस्तीफे से रिक्त हुआ था पद 

Nawab Malik become Gondias new foster minister
नवाब मलिक गोंदिया के नए पालकमंत्री, देशमुख के इस्तीफे से रिक्त हुआ था पद 
नवाब मलिक गोंदिया के नए पालकमंत्री, देशमुख के इस्तीफे से रिक्त हुआ था पद 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक गोंदिया के नए पालक मंत्री बनाए गए हैं। राज्य सरकार की तरफ से मलिक की गोंदिया के पालक मंत्री पद पर नियुक्ति की गई है। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। मलिक के पास गोंदिया के अलावा परभणी का भी पालक मंत्री पद बरकरार रहेगा। राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार में मलिक ऐसे मंत्री हैं जिनके पास दो जिलों के पालक मंत्री पद की जिम्मेदारी है। 

इससे पहले 8 जनवरी 2020 को तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख को गोंदिया का पालक मंत्री नियुक्त किया गया था। लेकिन वसूली के आरोप में फंसने के बाद देशमुख ने 5 अप्रैल को इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से गोंदिया का पालक मंत्री पद रिक्त था। 

 

Created On :   13 April 2021 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story