बोले - नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से हैं संबंध, पवार को सौपूंगा सबूत

Nawab Malik has links with the underworld, will hand over evidence to Pawar - Fadnavis
बोले - नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से हैं संबंध, पवार को सौपूंगा सबूत
फडणवीस दीपावली बाद फोड़ेंगे बम बोले - नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से हैं संबंध, पवार को सौपूंगा सबूत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक की तरफ से लगाए गए आरोपों पर विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। सोमवार को फडणवीस ने मलिक पर निशाना साधते हुए दावा कि उनका अंडरवर्ल्डसे संबंध है।अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत मेंफडणवीस ने कहा कि मैं मलिक केअंडरवर्ल्ड के साथ संबंध होने का सबूत राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को दूंगा। इसके साथ ही उस मीडिया से भी साझा करूंगा। फडणवीस ने कहा कि मैं जो सबूत दूंगा उसके आधार पर राज्य सरकार को मलिक की जांच करनी ही पड़ेगी। फडणवीस ने कहा कि दिवाली की शुरुआत में मलिक ने फुलझडी वाला फटाखा फोड़ा है जो फुस्स हो गया है, लेकिन मलिक ध्यान रखें कि दिवाली के बाद मैं बम फोडूंगा। फडणवीस ने कहा कि मैं शीशे के घर में नहीं रहता हूं। जिनका संबंध अंडरवर्ल्ड से है। वे मुझे पर टिप्पणी न करें। फडणवीस ने कहा कि मलिक ने मुझ पर आरोप लगाकर एक शुरुआत कर दी है लेकिन इसका अंत मैं करूंगा। मलिक की हालत खिसयानी बिल्ली, खंभा नोचे वाली हो गई है। 

मेरा और अमृता का जयदीप राणा से कोई संबंध नहीं

फडणवीस ने कहा कि रिवर मार्च संस्था ने मुंबई में नदी संरक्षण अभियान से जुड़े गाने के लिए एककटेंट टीम को नियुक्त किया था। इस टीम के सदस्यों मेंजयदीप राणा भी थे। इस टीम के सदस्यों ने मेरे औरमेरी पत्नी अमृता फडणवीस के साथ फोटो खिचवाई थी। लेकिन मलिक ने चार साल पुरानीमेरी पत्नी और राणा के साथ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर के आधार पर मलिक मेरा और मेरे परिवार का संबंध राणा से जोड़ना चाहते हैं। लेकिन राणा का मेरा और मेरी पत्नी अमृता का दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। फडणवीस ने कहा कि मलिक सीधे मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा सकते हैं। इसलिए वे मेरी पत्नी अमृता पर आरोप लगा रहे हैं। वे मर्यादा लांघ रहे हैं पर हम मर्यादा में रहकर उन्हें जवाब देंगे। 

जिसका दामाद ड्रग्स तस्करी में पकडा गया, वह लगा रहा आरोप

फडणवीस ने कहा कि मलिक ने भाजपा को ड्रग्स कनेक्शन से जोड़ा है। यदि उन्ही के मापंदड को आधार माना जाए तो पूरी राकांपा ड्रग्स के रैकेट की जुड़ी हुई है। क्योंकि मलिक के दामाद समीर खान ड्रग्स के साथ पकड़े गए थे। फडणवीस ने कहा कि मलिक एक दबाव पैदा कर रहे हैं जिससे एनसीबी उनके दामाद समीर के खिलाफ अदालत में कमजोर चार्जशीट दायर करे। लेकिन मुझे लगता है कि कानून सक्षम है। कानून अपना काम करेगा।फडणवीस ने कहा कि मैं मलिक के खिलाफ मानहानि आपराधिक मुकदमा दायर करने पर भी विचार करूंगा। 

मुझसे ज्यादा मुख्यमंत्री का नीरज गुंडे से पुराना संबंध

फडणवीस ने कहा कि मलिक ने नीरज गुंडे के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं। उसका जवाब गुंडे खुद देंगे पर मैं गुंडे के साथ अपने संबंधों से इंकार नहीं कर रहा। मेरे गुंडे से संबंध हैं। लेकिन मलिक को गुंडेके बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछना चाहिए। इससे उन्हें पता चल जाता कि गुंडे कामुख्यमंत्री के साथ मेरे से भी पुराना संबंध है। फडणवीस ने कहा कि मैं जितनी बार गुंडे के घर नहीं गया उससे ज्यादा बार मुख्यमंत्री गुंडे के घर पर जा चुके हैं।गुंडे मुझसे से अधिक बार मातोश्री जा चुके हैं। यदि गुंडे के खिलाफ कोई सबूत है उनके खिलाफ कार्रवाई करिए।गुंडे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है। फडणवीस ने कहा किगुंडे एनसीपी के नेताओं के घोटाले को उजागर करते हैं यदि हिम्मत है तो उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करके दिखाइए। एक सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि हमें निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे जैसे लोगों की जरूरत नहीं है। फडणवीस ने कहा कि मुझे और मुख्यमंत्री को समझौता करने की जरूरत नहीं है। हम एक दूसरे से चर्चा करते हैं। जबकि मलिक समझौता करने वाले लोगों में से हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व की भाजपा-शिवसेना की सरकार के समय गुंडे फडणवीस और ठाकरे के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाते थे। 

फडणवीस के बचाव में उतरी पूरी भाजपा

प्रदेश भाजपा चंद्रकांत पाटील ने फडणवीस का बचाव करते हुए कहा किमलिक ने फडणवीस के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं उसका उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। जबकि मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने कहा कि अगर फडणवीस के खिलाफ मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों में एक प्रतिशत भी सच्चाई होगी तो मैं राजनीतिक और सामजिक जीवन से सन्यास ले लूंगा। यदि तथ्य नहीं निकला तो मलिक को फडणवीस और उनके परिवार से माफी मांगनी होगी।मुंबई भाजपा का उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि मलिक को मंत्री पद से बर्खास्त कर पागलखाने में इलाज कराने की जरुरत है।मुंबई भाजपा के प्रवक्ता अजय सिंह ने कहा कि मलिक हमेशा से बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए जाने जाते हैं। उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता।जबकि फडणवीस की छवि हमेशा से बेदाग नेता की रही है। 

 

 

Created On :   1 Nov 2021 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story