नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत बढ़ी अस्पताल से फिर पहुंचे जेल

Nawab Maliks judicial custody extended again from hospital to jail
नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत बढ़ी अस्पताल से फिर पहुंचे जेल
राहत नहीं नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत बढ़ी अस्पताल से फिर पहुंचे जेल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने मनीलांड्रिग के आरोपों का सामना कर रहे राज्य के मंत्री नवाब मलिक की न्यायिक हिरासत को 20 मई तक के लिए बढा दिया है। इससे पहले  मलिक ने न्यायाधीश के सामने कहा कि उन्हें जेजे अस्पताल से अचानक छुट्टी दे दी गई। जबकि उन्हें सालइन लगा हुआ था। उन्हें किडनी से जुड़ी तकलीफ है और काफी कमजोरी महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने शिकायत की उन्हें जेल से जल्द अस्पताल नहीं ले जाया जाता है। ईडी के अधिकारी उन पर दबाव बनाते हैं। 

शुक्रवार को मलिक की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म हो रही थी इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इसके मद्देनजर न्यायाधीश ने मलिक की न्यायिक हिरासत को बढा दिया। मलिक के वकील कुशल मोर ने कहा कि अभी तक न्यायाधीश ने मलिक के निजी अस्पताल में इलाज कराने की मांग पर फैसला नहीं दिया है। 

मलिक के खिलाप आरोपपत्र को लेकर हुई बहस

न्यायाधीश के सामने सरकारी वकील ने मलिक पर लगे आरोपों को लेकर दायर आरोपपत्र की जानकारी दी। और आगे की कार्यवाही शुरु करने का आग्रह किया। पिछले दिनों ईडी ने मलिक के खिलाफ कोर्ट में पांच हजार पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था। न्यायाधीश जल्द ही मामले से जुड़े आरोपपत्र का संज्ञान ले सकते है। ईडी ने मलिक को 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। 


 

Created On :   6 May 2022 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story