खड़े ट्रक से भिड़ी नयागांव पुलिस की बोलेरो, थाना प्रभारी की हालत गंभीर

Nayagaon polices Bolero collided with a standing truck, the condition of the station in-charge is critical
 खड़े ट्रक से भिड़ी नयागांव पुलिस की बोलेरो, थाना प्रभारी की हालत गंभीर
 खड़े ट्रक से भिड़ी नयागांव पुलिस की बोलेरो, थाना प्रभारी की हालत गंभीर

एसपी लेकर गए रीवा, चालक और आरक्षक समेत 3 अन्य भी घायल,
डिजिटल डेस्क सतना।
सिविल लाइन थाना अंतर्गत हाटी मोड़ के पास मंगलवार रात को तकरीबन साढ़े 11 बजे नयागांव पुलिस की बोलेरो क्रमांक एमपी 03 ए- 3472 सड़क पर खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 15 सीटी 2619 से भिड़ गई, जिसमें थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी पुत्र देवपाल त्रिपाठी 56 वर्ष समेत आरक्षक श्यामलाल कोरी पुत्र जगदीश 40 वर्ष, प्रधान आरक्षक चालक दिनेश लाल और राजेन्द्र गौतम घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत बिरला हॉस्पिटल ले जाया गया। मौके पर अस्पताल के डायरेक्टर और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय माहेश्वरी अपनी पूरी टीम के साथ आ गए और फौरन उपचार शुरू कर खून बहना रोक दिया। हालत स्थिर होने पर रीवा के लिए रेफर कर दिया, तब उन्हें एम्बुलेंस से लेकर एसपी धर्मवीर सिंह खुद संजय गांधी अस्पताल सुपर स्पेशयलिटी यूनिट लेकर गए। वहीं आरक्षक श्यामलाल का इलाज बिरला अस्पताल में ही जारी रखा गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी के साथ एएसपी सुरेन्द्र जैन, सीएसपी विजय प्रताप सिंह, आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा समेत शहर के तीनों थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंच गए थे।
सिर, चेहरे और सीने पर गंभीर चोट:-
सड़क हादसे में थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी के सिर में फै्रक्चर के अलावा, जबड़े की हड्डी और पसलियां टूट गई हैं। सांस लेने में दिक्कत होने पर वेन्टीलेटर में रखा गया है। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल हालत स्थिर है, अगले 72 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं।
लौट रहे थे क्राइम मीटिंग से:-
कोरोना और होली के पर्व को लेकर कानून व्यवस्था को लेकर एसपी धर्मवीर सिंह ने मंगलवार रात को क्राइम मीटिंग बुलाई थी, जिसमें शामिल होने के बाद रात करीब सवा 11 बजे नयागांव थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी सरकारी वाहन से चित्रकूट के लिए रवाना हुए थे, लेकिन जैसे ही हाटी मोड़ पर पहुंचे तो बाएं तरफ बिगड़े खड़े ट्रक से बोलेरो भिड़ गई। जीप का बायां हिस्सा ट्रक से टकराया, इसी तरफ थाना प्रभारी बैठे हुए थे। वहीं दुर्घटना की वजह ट्रक ड्राइवर का साइड का अगला टायर पंचर होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था, जिसे बाद में थाने लाया गया।

Created On :   25 March 2021 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story