बालासाहेबांची शिवसेना के नेता और पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के खिलाफ एनसी दर्ज

NC lodged against Balasahebchi Shiv Sena leader and former MP Anandrao Adsul
बालासाहेबांची शिवसेना के नेता और पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के खिलाफ एनसी दर्ज
सरकारी कर्मचारी से मारपीट मामला बालासाहेबांची शिवसेना के नेता और पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के खिलाफ एनसी दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकारी कर्मचारी से मारपीट के मामले में पूर्व सांसद और बालासाहेबांची शिवसेना के नेता आनंदराव अडसूल के खिलाफ असंज्ञेय अपराध (एनसी) का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि अडसूल ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ द महाराष्ट्र मंत्रालय को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के उपाध्यक्ष महबूबखान पठान के साथ मारपीट की। पठान की शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस ने अडसूल के साथ मोहन दरेकर, भगवान पाटील, समीर तुलस्कर के खिलाफ एनसी दर्ज की है। पठान के मुताबिक मंगलवार शाम अडसूल दूसरे आरोपियों के साथ उनके कार्यालय पहुंचे और उन्हें क्रेडिट सोसायटी के बोर्ड में लक्ष्मीकांत जोगल और विठ्ठल घुगे नाम के दो लोगों को नियुक्त करने को कहा। पठाने ने अडसूल से कहा कि इसके लिए उन्हें छह महीने इंतजार करना होगा। पठान के मुताबिक इसके बाद उन्हें कहा गया कि यूनियन के सदस्यों से 45-45 रुपए जमा कर यूनियन के नाम पर एक चेक दे दें। पठान ने नियमों का हवाला देकर इससे भी इनकार कर दिया। इससे नाराज अडसूल ने पठान पर पानी की बोतल फेंक कर मारी जबकि अन्य तीन आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। पठान के मुताबिक अडसूल और दूसरे आरोपियों ने संस्था की महिला पदाधिकारी से भी बदसलूकी की। पठान की शिकायत के आधार पर मरीन ड्राइव पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और 34 के तहत एनसी दर्ज कर ली है। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है। 

गिरफ्तारी की मांग को लेकर नागपुर में निकालेंगे मोर्चा

पठान पर हमले के मामले में अडसूल और दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए राज्य के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी संघ नागपुर विधान भवन पर मोर्चा निकालगा। कर्मचारी संघ का आरोप है कि द महाराष्ट्र मंत्रालय को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के संचालक मंडल के लिए हाल ही में हुए चुनावों में पठान की अगुआई वाले एकता पैनल के सभी उम्मीदवार जीत गए, अडसूल और उनके दूसरे साथी इसी बात से नाराज थे और पूर्व नियोजित साजिश के तहत यह हमला किया गया। कर्मचारी संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अडसूल अपराधी प्रवृत्ति के हैं और सिटी बैंक घोटाले के मामले में जेल की हवा भी खा चुके हैं। वे पठान के लिए खतरा हैं इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। 
 

Created On :   21 Dec 2022 8:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story