ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था ड्रग्स, 5 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद

NCB action - Drugs were being sent to Australia, narcotics worth 50 crores recovered
ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था ड्रग्स, 5 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद
एनसीबी की कार्रवाई ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा था ड्रग्स, 5 करोड़ का मादक पदार्थ बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुदड़ी में छिपाकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ड्रग्स भेजने के एक मामले का खुलासा करते हुए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने करीब पांच करोड़ कीमत का इफीड्रिन बरामद किया है। हैदराबाद से पहुंचा चादर का पैकेट मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजा जाना था, लेकिन एनसीबी अधिकारियों को इसकी भनक लग गई। गुदड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें रुई के बीच 4 किलो 600 ग्राम इफीड्रिन मिला। पिछले कुछ महीनों में पांच ऐसे मामले पकड़े जा चुके हैं जहां गुदड़ी में ड्रग्स छिपाकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भेजे जा रहे थे। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि 30 सितंबर को अंधेरी इलाके में कार्रवाई करते हुए ऑट्रेलिया भेजा जा रहा गुदड़ी का पैकेट पकड़ा गया।

पैकेट खोलने के बाद अधिकारियों ने पाया कि उसमें तीन गुदड़ी थी। गुदड़ी खोलकर अंदर तलाशी की गई तो रुई के बीच नशे की खेप मिली। मामले में पैकेट भेजने वालों और इसे जिन लोगों को भेजा जाना है उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा एनसीबी यह पता लगाने की भी कोशिश कर रही है कि क्या मुंबई के नशे के कारोबारी भी इस गिरोह से जुड़े हुए हैं। एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। 

 

Created On :   1 Oct 2021 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story