ड्रग्स बरामदगी मामले में करिश्मा प्रकाश के खिलाफ एनसीबी ने दर्ज किया केस, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हैं मैनेजर

NCB files case against Karisma Prakash in drug seizures case
ड्रग्स बरामदगी मामले में करिश्मा प्रकाश के खिलाफ एनसीबी ने दर्ज किया केस, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हैं मैनेजर
ड्रग्स बरामदगी मामले में करिश्मा प्रकाश के खिलाफ एनसीबी ने दर्ज किया केस, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की हैं मैनेजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश के खिलाफ नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने केस दर्ज कर लिया है। मंगलवार को करिश्मा के वर्सोवा स्थित घर पर छापेमारी के दौरान एनसीबी ने 1.7 ग्राम हशीश बरामद किया गया था। इसके अलावा उनके घर से सीबीडी आयल की तीन शीशियां भी बरामद हुईं हैं। जिसके बाद उन्हें मंगलवार और बुधवार को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे नहीं पहुंची। गुरूवार को एनसीबी ने नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस (एनडीपीएस) कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया। मामले में करिश्मा को गिरफ्तार भी किया जा सकता है। फिलहाल वह कहां हैं एनसीबी अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। करिश्मा के घर से बरामद ड्रग्स ज्यादा नहीं है लेकिन आरोपी साबित होने पर एक साल सश्रम कारावास और 10 हजार जुर्माने तक की सजा हो सकती है।

एनसीबी ने जब करिश्मा के घर छापा मारा था इस दौरान वह घर पर नहीं थी इसलिए उसके घर के बाहर पूछताछ के लिए हाजिर रहने का समन चिपका दिया गया था। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ ड्रग चैट सामने आने के बाद एनसीबी दो बार करिष्मा से पूछताछ कर चुकी है। करिश्मा और दीपिका को आमने-सामने बिठाकर भी एनसीबी पूछताछ कर चुकी है। हाल ही में गिरफ्तार ड्रग पेडलरों से पूछताछ में फिर करिश्मा का नाम सामने आया जिसके बाद एनसीबी ने छापेमारी की और पूछताछ के लिए समन भेजकर बुलाया।  इसके अलावा एनसीबी ने मामले में निखिल सलदाना नाम के एक और आरोपी को बांद्रा से गिरफ्तार किया है। 

 

Created On :   29 Oct 2020 12:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story