एनसीबी अधिकारी वानखेड़े व उनकी पत्नी कोर्ट में दायर किया दावा

NCB officer Wankhede and his wife filed claim in court
एनसीबी अधिकारी वानखेड़े व उनकी पत्नी कोर्ट में दायर किया दावा
दिंडोशी कोर्ट एनसीबी अधिकारी वानखेड़े व उनकी पत्नी कोर्ट में दायर किया दावा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रिय निदेशक समीर वानखेडे व उनकी पत्नी क्रांति ने दिंडोशी कोर्ट में एक दावा दायर किया है। जिसमें सोशल मीडिया कंपनी को निर्देश जारी करनी के मांग की गई है कि कंपनी ऐसे लोगों को ब्लाक करे जो उनकी छवि को धूमिल कर रहे है। दावे में इस संबंध में गूगल इंडिया,फेसबुक, इन्स्टाग्राम ह्वाट्सएप, ट्विटर को निर्देश जारी करने की मांग की गई है। दावे स्वरुप  में कहा गया है कि सोशल मीडिया से जुड़ी कंपनिया ऐसे लोगों के पोस्ट को रोके जो बिना किसी पुष्टि के आधारहीन पोस्ट करते है। इस दावे पर 17 दिसंबर 2021 को सुनवाई हो सकती है। 
 

Created On :   10 Dec 2021 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story