आर्यन खान के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने एनसीबी ने मांगा समय

NCB seeks time to file charge sheet against Aryan Khan
आर्यन खान के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने एनसीबी ने मांगा समय
विशेष अदालत में दाखिल आवेदन  आर्यन खान के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने एनसीबी ने मांगा समय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज ड्रग्स मामले में आरोपी शाहरुख खान के बेटे आर्यन के खिलाफ आरोपपत्र दायर करने के लिए अतिरिक्त समय दिए जाने की मांग को लेकर मुंबई की विशेष अदालत में आवेदन दायर किया है। एनसीबी ने आवेदन में कहा है कि उसे मामले की जांच के लिए और समय की जरुरत है। इसलिए उसे आरोपपत्र दायर करने के लिए 90 दिनों का समय दिया जाए। 

नियमानुसार एनसीबी को 180 दिन के भीतर इस प्रकरण को लेकर आरोपपत्र दायर कर देना चाहिए। यह अवधि दो अप्रैल 2022 को पूरी हो रही है। लेकिन अभी एनसीबी की जांच पूरी नहीं हुई है। इसके मद्देनजर एनसीबी ने कोर्ट में अतिरिक्त समय की मांग को लेकर आवेदन किया है। शुरुआत में इस मामले की जांच एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेडे ने की थी बाद में इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया गया था। इसलिए एनसीबी की एसआईटी की ओर कोर्ट में अतिरिक्त समय की मांग को लेकर आवेदन किया गया है। 

गौरतलब है कि एनसीबी ने इस मामले में 3 अक्टूबर 2021 को आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट व मुनमुन धमेचा को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें से आर्यन समेत ज्यादातर आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं। 

 

Created On :   28 March 2022 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story