- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शरद पवार पर नाना पटोले के आरोपों से...
शरद पवार पर नाना पटोले के आरोपों से राकांपा नाराज, सोच समझकर बोलने की सलाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने भाजपा और राकांपा सुप्रीमों शरद पवार के बीच ‘डील’ होने संबंधी महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले के आरोपों पर नाराजगी जताई है। पार्टी ने कांग्रेस आलाकमान से कहा कि वह अपने प्रदेश अध्यक्ष को सोझ समझकर बोलने की सलाह दे। राकांपा के राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर प्रो नवीन कुमार ने यहां कहा कि पिछले 52 वर्षों से संवैधानिक पद पर रहे शरद पवार जैसे राजनेता को लेकर पटोले का यह बयान पूरी तरह गैर-जिम्मेदाराना है। नाना पटोले को ऐसे बयानों से बचना चाहिए और कांग्रेस आलाकमान को भी उन्हें सोच समझकर बयान देने के लिए कहना चाहिए। प्रो कुमार ने कहा कि पवार मूल्यों की राजनीति करते हैं और इनकी राजनीतिक सूझबूझ किसी के सर्टिफिकेट की मोहताज नहीं है। दरअसल पटोले ने पवार पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद और अंधेरी-पूर्व विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा से डील करने का आरोप लगाया है।
Created On :   27 Oct 2022 8:29 PM IST