कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल से मिले राकांपा प्रमुख पवार

NCP chief Pawar met Congress president Kharge and Rahul
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल से मिले राकांपा प्रमुख पवार
एकजुटता का प्रयास कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल से मिले राकांपा प्रमुख पवार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में जुटे मुख्य विपक्षी नेताओं की बैठकों का सिलसिला जारी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता एवं मंत्री तेजस्वी यादव के बाद गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शारद पवार ने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

माना जा रहा है कि करीब 45 मिनिट तक चली बैठक में नेताओं के बीच विपक्षी एकजुटता को व्यापक और मजबूत बनाने पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद खड़गे ने ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने कहा, एक साथ मजबूत, हम अपने लोगों के बेहतर भविष्य के लिए एकजुट हैं। आज राहुल गांधी के साथ एनसीपी प्रमुख पवार से मुलाकात की और भविष्य को लेकर चर्चा की। 

राहुल गांधी ने कहा कि हम सब यूनाइटेड है, विपक्ष एकजुट है। हाल ही में पवार की ओर से अडानी पर दिए गये बयान और विपक्षी एकजुटता के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं के साथ हुई इस बैठक को अहम माना जा रहा है।


 

Created On :   14 April 2023 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story