राकांपा ने शरद पवार की सुरक्षा और बढ़ाने की मांग की 

NCP demands to increase Sharad Pawars security
राकांपा ने शरद पवार की सुरक्षा और बढ़ाने की मांग की 
धमकी राकांपा ने शरद पवार की सुरक्षा और बढ़ाने की मांग की 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राकांपा सुप्रीमों शरद पवार को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पार्टी ने सरकार से पवार की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की मांग की है। राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा ने यहां बयान जारी कर कहा कि केन्द्र सरकार शरद पवार की सुरक्षा व्यवस्था की फिर से समीक्षा करें और उनकी सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ज्यादा मजबूत करे। के के शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा एवं हिंसक शब्दों का कोई स्थान नहीं है और लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था रखने वाले सभी लोगों को इसकी घोर निंदा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार पवार साहब को जान से मारने की धमकी को गंभीरता से ले। दरअसल पवार के मुंबई स्थित आवास पर फोन करके अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।
 

Created On :   13 Dec 2022 8:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story