NCP नेता ने रची क्रूज ड्रग्स मामले की साजिश, पाटील के आदमी हैं गोसोवा-भानुशाली 

NCP leader hatches conspiracy in cruise drugs case, Patils men are Gosova-Bhanushali
NCP नेता ने रची क्रूज ड्रग्स मामले की साजिश, पाटील के आदमी हैं गोसोवा-भानुशाली 
भाजपा का दावा NCP नेता ने रची क्रूज ड्रग्स मामले की साजिश, पाटील के आदमी हैं गोसोवा-भानुशाली 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब भाजपा नेता मोहित कंबोज भारतीय ने दावा किया है कि क्रूज ड्रग्स पार्टी की साजिश रचने में राकांपा नेता सुनील पाटील शामिल था। पाटील पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के बेटे ऋषिकेश देशमुख का खास मित्र है और उसके राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक सहित पार्टी के कई मंत्रियों नेताओं से गहरे संबंध हैं।शनिवार को मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए भारतीय ने कहा कि क्रूज ड्रग्स पार्टी के पंच रहे किरण गोसावी को मलिक भाजपा कार्यकर्ता बताने पर तुले हुए थे पर असल में वह राकांपा नेता सुनील पाटील का आदमी है। उन्होंने प्रेस कांफ्रेस में कई तस्वीरे, व्हाट्एप चैट व कॉल रिकार्डिंग जारी कर दावा किया कि क्रूज-ड्रग केस साजिश का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि सुनील पाटिल है। मूल रुप से धुले का रहना वाला सुनील पाटिल राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी का संस्थापक सदस्य है और पिछले दो दशक से अधिक समय से एनसीपी के शीर्ष नेताओं से उसका करीबी संबंध रहा है और वह एनसीपी नेताओं के जरिए अवैध काम करवाता रहा है।

मोहित भारतीय ने बताया कि बीते 1 अक्टूबर को सुनील पाटील ने सैम डिसूजा को फोन कर कहा कि मेरे पास मुंबई में होने वाली क्रूज पार्टी के बारे में जानकारी है। इस पार्टी में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का इस्तेमाल होने वाला है। इसके लिए मेरे आदमी किरण गोसावी से एनसीबी के किसी वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात कराओ। इसके बाद डिसूजा ने गोसावीकी पाटील के कहने पर एनसीबी के अधिकारी बीबी सिंह से मुलाकात कराई। इसके बाद क्या हुआ सभी को पता है। क्रूज पर एनसीबी के छापे में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोग पकड़े गए।

पाटील के जरिए को मिली थी वह सेल्फी फोटो

मोहित भारतीय ने कहा कि क्रूज ड्रग्स मामले में पंच बनाए गए किरण गोसावी की एनसीबी ऑफिस में आर्यन खान के साथखिंची गई जिस सेल्फी फोटो को मंत्री नवाब मलिक ने जारी किया था, वह सुनील पाटील के जरिए मलिक को मिली थी।पाटील को वह फोटो खुद गोसावी ने भेजी थी। भाजपा नेता ने कहा कि मलिक पिछले 20-25 दिन से गोसावी को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का आदमी बता रहे हैं, वहदरअसलसुनील पाटिल का ही आदमी है और सुनील पाटिल को बचाने के लिए मलिक ने एक सुनियोजित साजिश के तहत किरण गोसावी को एनसीबी और भाजपा का आदमी बता दिया।

अनिल देशमुख का करीबी है सुनील पाटील 

भारतीय ने यह भी आरोप लगाया कि सुनील पाटिल पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख का भी बहुत करीबी है और देशमुख के बेटे ऋषिकेश का लंगोटिया यार है। सुनील पाटिल 1 अक्टूबर 2021 से सैम डिसूजा और किरण गोसावी के संपर्क में था। जबकि क्रूज पर एनसीबी ने छापा 2 अक्टूबर को मारा गया था। भारतीय ने इस बारे में सुनील पाटिल, किरण गोसावी और सैम डिसूजा के बीच हुए वॉट्सअप चैट को सार्वजनिक किया है। भारतीय ने किरण गोसावी की उस धमकी भरे ऑडियो को भी मीडिया के सामने पेश किया जिसमें गोसावी गुस्से में कह रहा है कि अगर वह फंसा तो वह महाराष्ट्र के उन सभी मंत्रियों की पोल खोल देगा, जो लोग पूरे ड्रग प्रकरण में शामिल रहे हैं। श्री भारतीय ने कहा, "वॉट्सअप चैट और ऑडिया रिकॉर्डिंग से साबित होता है कि सुनील पाटिल ही क्रूज ड्रग्स मामले की पूरी साजिश का मास्टरमाइंड है। 

ड्रग्स माफिया पठान के साथ देशमुख ने सहयाद्री में की थी बैठक

भारतीय ने एक तस्वीर जारी करते हुए कहा कि पिछले साल लॉक डाउन के दौरान दाऊद के गुर्गे कुख्यात ड्रग्स माफिया चिंकू पठान के साथ तत्कालिन गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सरकारी गेस्ट हाऊस सहयाद्री में बैठक की थी। इस दौरान मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान और सुनील पाटील भी मौजूद था। भारतीय ने जो तस्वीर दिखाई उसमें साफ दिख रहा है कि अनिल देशमुख पठान को नमस्कार कर रहे हैं। बाद में 21 जनवरी, 2021 को एनसीबी ने पठान के डोंगरी स्थित ड्रग फैक्ट्री में छापेमारी करके हथियार और ड्रग्स जब्त कर उसे गिरफ्तार किया था।

ट्रासफर पोस्टिंग रैकेट चलाता है पाटील
भारतीय की माने तोसुनील पाटिल कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन सरकार के कार्यकाल के दौरान 1999 से 2014 और फिर 2019 से महाविकास अघाड़ी सरकार के कार्यकाल में ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट में शामिल रहा है। वह जोड़तोड़ करा करके ट्रांसफर-पोस्टिंग के गोरखधंधे में करोड़ों रुपए का वारा-न्यारा करता था।” क्रूज ड्रग केस में भी सुनील पाटिल किरण गोसावी के जरिए करोड़ों रुपए की उगाही करने वाला था।

ललित होटल में होती थी शराब-शबाब वाली पार्टी

मुंबई भाजपा के पूर्व महासचिव भारतीय ने यह भी आरोप लगाया कि सुनील पाटिल के नाम से मुंबई के ललित होटल में हमेशा कमरे बुक रहते थे, जहां वह केवल ठहरता ही नहीं था बल्कि ऋषिकेश देशमुख और ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट में शामिल लोग पार्टी करते थे जहां शराब-कबाब और शबाब परोसी जाती थी। इस पार्टी में राकांपा के कई मंत्री भी शामिल होते थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहे तो ललित होटल के सीसीटीवी फुटेज से सुनील पाटिल के कारनामों का पता लगा सकती है। 

Created On :   6 Nov 2021 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story