- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- NCP president raised questions over why uddhav met with CM in hotel
दैनिक भास्कर हिंदी: होटल में सीएम से मिलने क्यों गए थे उद्धव ठाकरे? NCP प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज यदि शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे होते तो भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को शिवसेना के बारे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने की हिम्मत नहीं होती। जब दोनों दलों के बीच हर रोज इस तरह झगड़ा हो रहा है तो ऐसी स्थिति में शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम से मिलने क्यों गए थे?’ इस तरह का सवाल प्रदेश राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटील ने किया है। पाटील गुरुवार को रायगढ़ में राकांपा के परिवर्तन यात्रा के शुभारम्भ के मौके पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
पाटील ने दावा किया कि दो दिनों पहले शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने सोफिटेल होटल में रात के वक्त गए थे। उन्होंने सवाल किया कि जब भाजपा-शिवसेना में रोज वाकयुद्ध हो रहे हैं तो उद्धव को सीएम से गुपचुप मिलने की क्यों जरूरत आन पड़ी। उन्होंने कहा कि अब कोई लहर नहीं बची है। अब तो जनता इनकी हालत खराब करेगी। पाटील ने कहा कि उद्धव यदि बाला साहेब के रक्त हैं तो सरकार से बाहर निकलने की हिम्मत दिखाए। उन्होंने कहा कि रायगढ से सुनील तटकरे को लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें लोकसभा में भेजने की तैयारी करो।
इनकम टैक्स भरने वालों को आरक्षण क्यों: अजित पवार
जनसभा को संबोधित करते हुए राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने सवर्ण आरक्षण पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इनकम टैक्स भरने वालों को आरक्षण कि क्या जरूरत है। अजित ने कहा कि यदि आरक्षण देना ही था तो गरीबों को देते। छगन भुजबल ने कहा कि आरक्षण के नाम पर मराठा और ओबीसी को आपस में लड़ाया जा रहा है। विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने कहा कि अब शिवसेना को अपना प्रतिक चिन्ह बदल कर बाघ की बजाय बकरी कर लेना चाहिए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।