पौते पार्थ के बयान से NCP सुप्रिमों पवार नाराज, बोले - उनकी बात का महत्व नहीं

NCP supremo Pawar angry on Parths statement
पौते पार्थ के बयान से NCP सुप्रिमों पवार नाराज, बोले - उनकी बात का महत्व नहीं
पौते पार्थ के बयान से NCP सुप्रिमों पवार नाराज, बोले - उनकी बात का महत्व नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने अपने पौत्र पार्थ पवार को अनमैच्योर बताते हुए कहा कि मैं उसकी बातों को महत्व नहीं देता। अजित पवार के बेटे पार्थ ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। इस पर पवार ने कहा कि उनकी बातों की मेरी नजर में कोई कीमत नहीं है। मुझे महाराष्ट्र व मुंबई पुलिस पर 100 फीसदी विश्वास है। 

इसके पहले पार्थ पवार ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात कर सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने गृहमंत्री को पत्र भी सौपा था। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरे पौत्र की बातों का मेरे लिए कौड़ीभर मोल नहीं है। वह अनमैच्योर है। मुझे महाराष्ट्र व मुंबई पुलिस पर पूरा विश्वास है।

पार्थ ने राममंदिर भूमिपूजन पर जय श्री राम का नारा लगाते हुए ट्विटर पर शुभकामना पत्र जारी किया था। इस पर राकांपा सुप्रिया सुले ने इसे पार्थ की व्यक्तिगत राय बताई थी। 
 

Created On :   12 Aug 2020 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story