- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राकांपा सुप्रीमो पवार ने विपक्षी...
राकांपा सुप्रीमो पवार ने विपक्षी दलों को दिया मिशन 2024 के जीत का फार्मूला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस के सुप्रीमो शरद पवार ने विपक्षी एकता की वकालत करते हुए मिशन 2024 के लिए जीत का फार्मूला दिया है। उन्होंने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव विपक्षी दल मिलकर लड़ सकते है। उन्होंने कहा है कि विपक्षी दल न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत एकजुट हो सकते है। दरअसल, पवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने ये बयान दिया है। यहां मीडिया से बातचीत में यह बात कहीं है। उनका ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में उन्होंने ये कहते हुए खुद को प्रधानमंत्री पद की दौड़ से बाहर कर दिया था कि देश की सत्ता की कोई जिम्मेदारी आगे वे स्वीकार नहीं करेंगे और उनकी इस तरह की कोई इच्छा नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र के दमन के खिलाफ वह सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने का काम करेंगे। इसी बात को उन्होंने आज फिर दोहराया है।
Created On :   31 Aug 2022 8:04 PM IST