राकांपा ने दरवृद्धि के विरोध में निकाली सिलेंडर की शव यात्रा

NCP takes out funeral procession of cylinder in protest against rate hike
राकांपा ने दरवृद्धि के विरोध में निकाली सिलेंडर की शव यात्रा
आंदोलन राकांपा ने दरवृद्धि के विरोध में निकाली सिलेंडर की शव यात्रा

डिजिटल डेस्क, भंडारा. दिनोंदिन बढ़ती महंगाई और गैस सिलेंडर की दरवृद्धि के खिलाफ जिला महिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार, 13 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया। इस समय तिलक वार्ड स्थित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी कार्यालय से जिलाधिकारी चौक तक सिलेंडर की शव यात्रा निकाली गई। आंंदोलन के दौरान केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए गए। जिसके बाद रांकापा के प्रतिनिधिमंडल की ओर से जिलाधीश के माध्यम से प्रधानमंत्री को विविध मांगों का ज्ञापन भेजकर इसमें पेट्रोल-डीजल, गैैस सिलेंडर के दाम कम करने, बेरोजगारों का नौकरी देने तथा धान को बोनस घोषित करने का अनुरोध किया गया। इस आंदोलन में राकांपा जिलाध्यक्ष नाना पंचबुद्धे, पूर्व सांसद मधुकर कुकडे, प्रदेश महासचिव धनंजय दलाल, सुनंदा मुंडले, रिता हलमारे, महिला जिलाध्यक्ष सरिता मदनकर, जिप सदस्य यशवंत सोनकुसरे,  पूर्व नगराध्यक्ष महेंद्र गडकरी, एड्.नेहा शेंडे, हेमंत महाकालकर, एड्.विनयमोहन   पशपपशिने, शेखर गभने, प्रा.नारायणसिंह राजपुत, रत्नमाला चेटुले, धनेंद्र तुरकर, मंजूषा बुरडे, नंदा झंझाड, नरेंद्र झंझाड, आरजू मेश्राम, पवनी तहसील के विजय सावरबांधे, अविनाश ब्राह्मणकर, संजय बोंदरे, नागेश भगत, ठाकचंद मुंगुसमारे, सचिन उके, अरुण अंबादे, उमेश ठाकरे, हर्षिला कराडे, संध्या बोदले, संजोक्ता सोनकुसरे, कीर्ति गणविर, पमा ठाकुर सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे। 

Created On :   14 March 2023 1:19 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story