एनसीपीसीआर का बच्चों से जुड़े मामले में ऑनलाइन रिटेलर अमेजॉन को नोटिस

NCPCR notice to online retailer Amazon in case related to children
एनसीपीसीआर का बच्चों से जुड़े मामले में ऑनलाइन रिटेलर अमेजॉन को नोटिस
तलब एनसीपीसीआर का बच्चों से जुड़े मामले में ऑनलाइन रिटेलर अमेजॉन को नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने ऑनलाइन रिटेलर अमेजॉन को बच्चों से जुड़े मामले में नोटिस जारी कर कंपनी के प्रमुख अधिकारी को आयोग के समक्ष उपस्थित होने को कहा है। दरअसल, ऑनलाइन रिटेलर कंपनी अमेजॉन एक गैर सरकारी संगठन ऑल इंडिया मिशन (एआईएम) को उसके सामान की बिक्री में से एक निश्चित राशि दान करती है। आयोग को मिली शिकायत के मुताबिक एआईएम अनाथ बच्चों के नाम पर पैसा लेकर बच्चों को अवैध बाल गृहों में रखकर धर्मांतरित करने का काम करता है और विदेशों में भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करता है।

आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि यह मामला संज्ञान में आने व जांच शुरू होने के बाद एआईएम ने अपनी वेबसाइट का भारत में अवलोकन किया जाना बंद कर दिया जो कि जांच प्रभावित करने एवं सबूत मिटाने का एक गंभीर अपराध भी है। अमेजॉन को इससे पहले भी नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उसके द्वारा लगातार इसकी अवहेलना की गई। लिहाजा नोटिस का जवाब न देने और जांच में सहयोग नहीं करने के लिए अब कंपनी के प्रमुख अधिकारी को प्रत्यक्ष रूप से आयोग में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए है। 

 

Created On :   21 Oct 2022 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story