- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हेल्पलाइन में लापरवाही, कलेक्टर ने...
हेल्पलाइन में लापरवाही, कलेक्टर ने लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने के मामले में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने नाराजगी जताई और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि जनता से जुड़े काम में इस तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि अब हिदायत नहीं दी जायेगी बल्कि सीधे कार्यवाही होगी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई समय सीमा बैठक में उन्होंने कहा कि जितने भी लंबित प्रकरण हैं उनका निराकरण प्राथमिकता से समय सीमा में करें। इस दौरान उन्होंने समाधान ऑनलाइन के विषयों पर एक-एक कर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रकरण का संतुष्टिपूर्ण तरीके से निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन के 300 दिनों से अधिक के प्रकरणों का भी निराकरण नहीं हो रहा है आखिर क्यों इसमें लापरवाही बरती जा रही है। बैठक में जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना, एडीएम संदीप जीआर, हर्ष दीक्षित, राजेश बाथम आदि मौजूद रहे।
Created On :   23 Feb 2021 3:20 PM IST