नसबंदी कराने आई महिला से डॉक्टर ने की मारपीट, जानिए कारण

Negligence in sterilization programs under family planning program
नसबंदी कराने आई महिला से डॉक्टर ने की मारपीट, जानिए कारण
नसबंदी कराने आई महिला से डॉक्टर ने की मारपीट, जानिए कारण

डिजिटल डेस्क सतना। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में नसबंदी कैम्पों में हो रही अव्यवस्थाएं और सर्जनों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। नसबंदी के बाद महिलाओं को एक तरफ से जमीन में लेटाने का मामला शांत भी नहीं हुआ और सिविल अस्पताल मैहर में सोमवार को नसबंदी कराने आई हितग्राही के साथ डॉक्टर केएल नामदेव द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मैहर क्षेत्र के हिनौता निवासी सुनील पटेल ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कहने पर पत्नी मिथला पटेल की नसबंदी कराने के लिए मैहर अस्पताल लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि डा. नामदेव नसबंदी कर रहे थे, तभी तेज दर्द हुआ और मिथला जोर से चिल्लाई जिससे गुस्से में आकर डॉक्टर ने पहले उसके पेट और फिर गाल में तमाचा जड़ दिया। थप्पड़ इतना जोरदार था कि थोड़ी ही देर में महिला के गाल में सूजन आ गई। नसबंदी के बाद बेहोश महिला को वार्ड में भर्ती कर दिया गया। होश आने पर उसने परिजनों को डॉक्टर द्वारा मारपीट किए जाने की जानकारी दी।मनमानी और अव्यवस्थाएं के मामले में  नसबंदी कराने आई महिला से डॉक्टर ने की मारपीटऔर दर्द से कराहने पर तमाचा जड़ दिया।
टीम से कराएंगे जांच
इस मामले को अस्पताल में दबाने के भरसक प्रयास किए गए, लेकिन इस बीच किसी ने घटना की जानकारी सीएमएचओ डा. डीएन गौतम को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जांच कराने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ ने साफ कहा है कि अगर डॉक्टर ने महिला हितग्राही से मारपीट की है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में सिविल अस्पताल प्रभारी डा. बीके गौतम से बात करने का संपर्क किया गया, लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। अस्पताल सूत्र बताते हैं कि सोमवार को मैहर अस्पताल में 31 महिलाओं और 3 पुुरुषों की नसबंदी की गई। ऑपरेशन के बाद 1 बेड में 2 महिलाओं को शिफ्ट किया गया।

 

Created On :   19 Dec 2017 1:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story