नहीं चलेगी लापरवाही, होगी कार्रवाई

Negligence will not work, action will be taken
नहीं चलेगी लापरवाही, होगी कार्रवाई
नहीं चलेगी लापरवाही, होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । विभागीय काम के साथ ही जनता से जुड़े कार्य भी समय पर किये जायें। सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायतें बढ़ रही हैं अधिकारी इनका निराकरण करें। इन मामलों में लापरवाही बरतने पर अब कार्रवाई होगी। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने यह बात बैठक में कही। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागों की समीक्षा के दौरान हर विभाग से जुड़े कार्यों की जानकारी लेने के बाद प्रगति रिपोर्ट भी उन्होंने देखी और हिदायत दी कि समय सीमा में काम पूरे होने चाहिये। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि समस्याओं के निराकरण से जिले की रैंकिंग बनती है, अत: सभी जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के साथ अन्य लंबित पत्रों का निराकरण प्राथमिकता से करें। खाद्य विभाग की जेएसओ मीनाक्षी दुबे द्वारा सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण उच्च स्तर पर जाने से उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश बाथम सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
समय पर नहीं दिया जवाब तो जारी करो नोटिस- बैठक के दौरान खाद्य, राजस्व के अलावा संबल योजना, प्रसूति सहायता, नि:शक्त जन एवं सामाजिक न्याय, फसल बीमा, आवास सहायता, ऋुटि सुधार, सीमांकन आदि से जुड़े प्रकरणों पर विशेष फोकस किया गया।
इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के पत्रों के जवाब समय पर देने के साथ ही उनके द्वारा बताई गईं समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जिन अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के पत्रों का जवाब समय पर नहीं दिया है उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। 
 

Created On :   27 July 2021 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story