बेलापुर खाडी में मिला झरने में बही छात्रा का शव बरामद

Neha dama died at drowning at pandavkada falls in navi mumbai
बेलापुर खाडी में मिला झरने में बही छात्रा का शव बरामद
बेलापुर खाडी में मिला झरने में बही छात्रा का शव बरामद

डिजिटल  डेस्क, मुंबई। नई मुंबई के खारघर इलाके में स्थित पांडवकडा झरने में शनिवार को तेज बहाव वाले पानी के साथ बही नेहा दामा (18) नाम की छात्रा का शव बरामद कर लिया गया है। सोमवार दोपहर एक बजे के करीब कुछ मछुआरों ने बेलापुर खाड़ी के किनारे दामा का शव देखा और प्रशासन को इसकी जानकारी दी। सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने गई दामा समेत 4 छात्राएं झरने में बह गईं थी। इनमें से तीन के शव उसी दिन बरामद कर लिए गए थे लेकिन दामा का पता नहीं चला था। हादसे की सूचना मिलने के बाद से ही प्रशासन दामा की तलाश में जुटा हुआ था। उसे खोजने के लिए पुलिस ने ड्रोन कैमरों की भी मदद ली थी लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। खारघर पुलिस ने पानी में बही दामा का शव बरामद करने के लिए झरने के पास जाल भी बिछाया था लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। पुलिस ने मछुआरों से मिली जानकारी के बाद दामा के शव के पहचान के लिए उसके परिजनों को बुलाया।

परिजनों ने इस बात की पुष्टि की कि शव  नेहा दामा का ही है। शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। बता दें कि शनिवार को भारी बरसात के बीच नेरुल के एसआईईएस और ओरिएंटल कॉलेज में पढ़ने वाली सात सहेलियां कॉलेज जाने के नाम पर घर से निकलीं थीं और पिकनिक मनाने पांडवकडा झरने के पास चली गईं थीं। हालांकि खतरे को देखते हुए यहां पर्यटकों के जाने पर पाबंदी है लेकिन सातों सहेलियां सुरक्षा रक्षकों की नजर से बचकर यहां पहुंचने में कामयाब रहीं। लेकिन इनमें से चार लड़कियां पानी में बह गईं। हादसे की सूचना मिलने के बाद तलाशी के दौरान नेहा जैन, आरती नायर और श्वेता नंदी नाम की लड़कियों के शव मिल गए थे जबकि नई मुंबई के कोपरखैरणे इलाके में रहने वाली नेहा दामा की तलाशी के कोशिश की जा रही थी।

Created On :   5 Aug 2019 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story