पड़ोसी निकला मासूम की हत्या का आरोपी - बालक पर थी गंदी नजर, पुलिस ने भेजा जेल

Neighbor turned accused of killing innocent - child was filthy, police sent to jail
पड़ोसी निकला मासूम की हत्या का आरोपी - बालक पर थी गंदी नजर, पुलिस ने भेजा जेल
पड़ोसी निकला मासूम की हत्या का आरोपी - बालक पर थी गंदी नजर, पुलिस ने भेजा जेल

 डिजिटल डेस्क कटनी । निवार चौकी अंतर्गत ग्राम कुलुआ बडख़ेरा में मासूम के हाथ पैर बांधकर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि खाली पड़े मकान में मंगलवार की सुबह कुलुआ बडख़ेरा निवासी समीर कोल पिता किशन कोल (8) का शव पाया गया था। बालक 14 सितंबर की शाम को लापता हुआ था। जिसका शव दूसरे दिन खाली पड़े मकान में मिला था। मृतक के हाथ पैर बंधे हुए थे और चेहरे पर जलने के निशान भी थे। सीएसपी शशिकांत शुक्ला,
थाना प्रभारी संदीप अयाची, निवार चौकी प्रभारी राखी पांडेय, एफएसएल अधिकारी डॉ. अवनीश कुमार ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर जांच शुरू की थी। परिजनों के बयान लेने पर ज्ञात हुआ कि पड़ोस के ही बादल कोल नामक युवक ने 14 सितंबर की शाम को बालक से गुटखा मंगवाया था और उसके बाद बालक गायब हो गया था। गुमशुदगी के बाद भी बादल ने बालक के परिजनों को गुमराह किया और समीर की बहन पूनम को फोन करके गुमराह करता रहा जिसकी रिकॉर्डिंग भी पुलिस द्वारा जब्त की गई। बादल कोल को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया जिस दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह बालक पर गंदी नजर रखता था और घटना दिनांक वह अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए बालक को कह रहा था। बालक ने मना किया तो गुस्से में आकर उसने गला दबाकर बालक की हत्या कर दिया और चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया और हाथ पैर बांधकर उसे खाली मकान में फेक दिया था। आरोपी के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने धारा 363, 366, 302, 201 सहित पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर न्यायाल में पेश किया।
 

Created On :   18 Sept 2020 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story