पत्नी से अवैध संबंधों के कारण की थी पड़ोसी युवक की हत्या 

Neighbor youth was murdered due to illicit relations with his wife
पत्नी से अवैध संबंधों के कारण की थी पड़ोसी युवक की हत्या 
पत्नी से अवैध संबंधों के कारण की थी पड़ोसी युवक की हत्या 

बाद मुख्य आरोपी ने ही मृतक के पिता को खबर दी और अस्पताल भी ले गया था
डिजिटल डेस्क सतना।
कोलगवां थाना अंतर्गत सायडिंग में युवक को उसके ही पड़ोसी ने पत्नी से अवैध संबंधों के कारण लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतारा था, जिसमें मुख्य आरोपी का छोटा भाई भी शामिल था। अंधी हत्या से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि लालपुर निवासी यहोसू विलियम्स गोंड़ पुत्र बेन्जिमन लाल 25 वर्ष बीते 10 मार्च की शाम को लगभग साढ़े 7 बजे घर से पैदल निकला और डेढ़ घंटे बाद ही सायडिंग में कम्युनिटी हॉल के पास खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला, जिसे परिजन और दोस्त जिला अस्पताल लाए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के सिर पर किसी मजबूत डंडे जैसे हथियार से चोट पहुंचाई गई थी। तब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि होने पर धारा 302 का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
मोबाइल से मिला सुराग
पुलिस ने मुखबिरों और साइबर सेल को सक्रिय किया तो कैमा निवासी संजय उर्फ संजू पुत्र बाबूलाल कोल 26 वर्ष की मौजूदगी 2 घंटे तक घटनास्थल पर ही पाई गई, लिहाजा उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी ने हत्याकांड की हकीकत बयां कर दी। आरोपी संजू ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाले यहोसू के नाजायज रिश्ते उसकी पत्नी के साथ बन गए थे, जिसको लेकर 2 दिन पूर्व छोटे भाई बादल 19 वर्ष ने चेतावनी देते हुए मारपीट की थी, मगर वह बाज नहीं आ रहा था, ऐसे में उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। घटना की शाम भाई ने बताया कि यहोसू के पास 10 हजार की बड़ी रकम है। यह बात पता चलते ही युवक को शराब पार्टी के बहाने कम्युनिटी हॉल तक लाने का जिम्मा छोटे भाई को सौंप दिया, जो शाम करीब 8 बजे उसे लेकर मौके पर पहुंचा तो पहले तीनों लोगों ने शराबखोरी की, जानबूझकर मृतक को ज्यादा शराब पिलाई और नशे में धुत्त हो जाने पर लाठी-डंडों से सिर में ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
पुलिस को गुमराह करने की रची साजिश
युवक को मरणासन्न हालत में पहुंचाने के बाद संजू ने रुपए लेकर छोटे भाई को घर भेज दिया तो खुद भी घटनास्थल से कुछ दूर जाकर इस बहाने से वापस पहुंचा कि यहोसू ने फोन कर शराब पीने के लिए बुलाया था। उसने एक और दोस्त को भी अपना पक्ष मजबूत रखने के लिए साथ में ले लिया था। मौके पर जाकर संजू ने ही बेन्जिमन को फोन कर बेटे के घायल होने की खबर दी और फिर उनके आने तक आटो से अस्पताल भी लाया। मृतक की तमाम पैतरेबाजी पुलिस ने मुखबिरों और साइबर सेल की तत्परता के कारण नाकाम कर अंधी हत्या का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी संजू के बयान पर उसके छोटे भाई बादल को भी पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर लाठी और डंडे भी जब्त किए गए हैं।
इस टीम को मिली सफलता
अंधी हत्या का 48 घंटे में खुलासा करने वाली टीम में कोलगवां थाना प्रभारी के साथ  एसआई आशीष धुर्वे, दिनेश बघेल, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई गंगा सिंह, नरेन्द्र मिश्रा, देवनारायण उपाध्याय, प्रधान आरक्षक शशिकांत पयासी, अजीत सिंह, बृजेश सिंह, देवेन्द्र सेन,रमाकांत तिवारी, अभिषेक पांडेय, नीरज सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, दिलीप द्विवेदी, उपेश पाठक और सैनिक ओमप्रकाश द्विवेदी शामिल थे। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
 

Created On :   13 March 2021 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story