- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पड़ोसी लड़की फेसबुक पर अश्लील कमेन्ट...
पड़ोसी लड़की फेसबुक पर अश्लील कमेन्ट करके कर रही थी बदनाम, साइबर सेल की टीम ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लड़कियों की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उन्हें बदनाम करने की वारदात करने वाले लड़कों की काली करतूतों के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन कोई लड़की अपने पड़ोस की लड़की और उसकी बहन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील कमेंट करे तो ऐसा मामला साइबर सेल के पास पहली बार सामने आया है।
इस मामले में घमापुर क्षेत्र में रहने वाली सुषमा (काल्पनिक नाम) ने साइबर सेल में शिकायत की थी कि उसकी एवं बहन के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करने के लिए अश्लील कमेंट किए जा रहे हैं। फर्जी आईडी बनाने वाला जान-बूझकर उसके परिचित युवक के नाम का इस्तेमाल कर उन्हें बदनाम कर रहा है। इसके कारण सुषमा एवं उसकी बहन मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रही हैं।
इस मामले की साइबर सेल जबलपुर के निरीक्षक हरिओम दीक्षित, विनिता गोस्वामी, सिपाही आलोक चौबे, सतीश कुमार की टीम ने आईटी एक्ट की धारा 66 सी एवं 67 का केस दर्ज कर कर जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि जिस मोबाइल नंबर के जरिए फर्जी अकाउंट बनाया गया है, वह क्षेत्र की ही एक लड़की का है। उससे जब साइबर सेल ने पूछताछ की तो पता चला कि वह मनीषा के राज चौधरी नामक युवक से मित्रता के कारण जलन रखती थी। उसने न केवल मनीषा बल्कि उसकी बहन को बदनाम करने के लिए यह कदम उठाया था। आरोपी लड़की को साइबर सेल ने गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की को बदनाम करने वाला गिरफ्तार
इधर एक अन्य मामले में माढ़ोताल क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे बदनाम करने वाले एक युवक शिवम साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिवम साहू पिछले कुछ दिनों से लड़की को अश्लील कमेंट कर रहा था तथा बदनाम करने की कोशिश कर रहा था। लड़की की शिकायत पर जब साइबर सेल के हरिओम दीक्षित, विकास कुमार, विमल कुमार, भाग्यश्री गोस्वामी की टीम ने जांच के बाद शिवम को जब गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि लड़की ने उससे मित्रता का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, उसके कारण वह बदला लेने की नीयत से लड़की को बदनाम कर रहा था।
Created On :   5 Oct 2017 2:38 PM IST