684 करोड़ की ठगी मामले में नेपाली नागरिक गिरफ्तार

Nepali citizen arrested in cheating case of 684 crores
684 करोड़ की ठगी मामले में नेपाली नागरिक गिरफ्तार
Crime 684 करोड़ की ठगी मामले में नेपाली नागरिक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने पोंजी स्कीम के जरिए निवेशकों के साथ 684 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में फरार एक कारोबारी को पकड़ा है। आरोपी का नाम नंदलाल केसर सिंह (55) बताया गया है। आरोपी नेपाल का रहनेवाला है। फिनामिनल ग्रुप आफ कंपनी के चेयरमैन सिंह के खिलाफ मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले में कार्रवाई की है। आरोपी के खिलाफ लातूर में मामला दर्ज है।इस मामले को लातूर पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा  को आगे की कार्रवाई के लिए स्थनांतरित कर दिया गया है। जहां आरोपी के खिलाफ साल 2018 में भारतीय दंड संहिता की धारा 420,468,471, 409 व 34 व एमपीआईडी कानून की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी साल 2018 से इस मामले में फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। इस दौरान वह दो साल तक अमेरिका, यूके और नेपाल में रहा। इसके बाद वह नोएडा आ गया और मुंबई व दिल्ली के अलग-अलग होटलों में रहना लगा। इस बीच पुलिस को आरोपी के दक्षिण मुंबई के एक होटल में रहने की जानकारी मिली। सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है। उसके खिलाफ महाराष्ट्र कर्नाटक व केरल में भी मामले दर्ज हैं। आरोपी ने अपनी स्कीम के जरिए दोगुने मुनाफे का लालच देकर लोगों को निवेश के लिए आकर्षित किया था। 

Created On :   24 Aug 2021 9:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story