- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जमीन के विवाद में भतीजों ने की चाचा...
जमीन के विवाद में भतीजों ने की चाचा की हत्या

डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना क्षेत्र के तिघरा में जमीन के विवाद पर भतीजों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुजुर्ग चाचा को मौत के घाट उतार दिया, तो वहीं घटना के भड़के मृतक के बेटों ने आरोपियों के भाई और भाभी की बेदम पिटाई कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय रामकृपाल कुशवाहा पुत्र बेनी माधव कुशवाहा का पुस्तैनी संपत्ति को लेकर अपने भाई धुरई कुशवाहा और राजाराम कुशवाहा के साथ काफी सालों से विवाद चल रहा था। कुछ समय पूर्व बटवारा होने के बाद राजस्व अमले से जमीन की नाप कराते हुए वृद्ध जब गुरुवार सुबह तकरीबन साढ़े 9 बजे अशोक कुशवाहा के ट्रैक्टर से खेत की जोताई कराने पहुंचा तभी उसके भतीजों कमलेश उर्फ राजा और लालमन पुत्र धुरई कुशवाहा, रामजी और महादेव पुत्र राजाराम कुशवाहा ने विरोध कर दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज कर चाचा को ट्रैक्टर से उतारकर लाठी-डंडों से पीटना शुरु कर दिया। कुछ देर में ही वृद्ध अचेत होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तब किसी ने उसके बेटों तक खबर पहुंचा दी, जिन्होंने आक्रोशित होकर कमलेश के भाईयों ने लालमन और उसकी पत्नी सुनीता पर हमला कर दिया। मारपीट में दोनों बुरी तरह घायल हो गए।
5 घंटे पड़ी रही लाश
इस घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी और प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष पटेल दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए, मगर तब तक दोनों ही तरफ के आरोपी भाग चुके थे। गांव में सिर्फ लालमन और उसकी पत्नी घायल हालत में मिले जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घंटों तक कोई भी सामने नहीं आया ऐसे में पंचनामा में दिक्कत आ गई। दोपहर लगभग 3 बजे एसडीओपी वीपी सिंह तिघरा पहुंचे तब मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए बिरसिंहपुर भेजा गया। प्रारंभिक जांच के बाद रामकृपाल के भतीजों पर धारा 302 और 34 का अपराध पंजीबद्ध कर लालमन को हिरासत में ले लिया गया तो दूसरे पक्ष की शिकायत पर जांच प्रारंभ कर दी गई। घटना से गांव में तनावपूर्ण हालात बन गए हैं जिसको देखते हुए वहां पुलिस टीम तैनात कर दी गई है। कुछ टीमें फरार आरोपियों की तलाश के लिए लगाई गई हैं।
Created On :   3 July 2020 7:20 PM IST