नई शिक्षा नीति के साथ 1 सितम्बर से नया शैक्षणिक सत्र

New academic session from September 1 with new education policy
नई शिक्षा नीति के साथ 1 सितम्बर से नया शैक्षणिक सत्र
नई शिक्षा नीति के साथ 1 सितम्बर से नया शैक्षणिक सत्र

प्रदेश के कुलपतियों संग उच्च शिक्षा मंत्री ने ली ऑनलाइन बैठक, रादुविवि में वार्षिक परीक्षा पैटर्न के पाठ्यक्रमों में लागू होगा सेमेस्टर सिस्टम
डिजिटल डेस्क  जबलपुर ।
स्नातक प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के लिए नया शैक्षणिक सत्र एक सितम्बर से शुरू होगा। नया सत्र नई शिक्षा नीति के साथ शुरू किया जाएगा, जिसमें च्वॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू किया जाएगा। इसके संदर्भ में प्रदेश भर के सभी कुलपतियों संग उच्च शिक्षा मंत्री ने ऑनलाइन बैठक आयोजित की। बैठक में सीबीसीएस प्रणाली के जरिए विद्यार्थियों को होने वाले फायदे बताए गए। रादुविवि के कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने बताया कि बैठक में चर्चा हुई उसके मुताबिक सीबीसीएस प्रणाली के लिए विवि में जो पाठ्यक्रम वार्षिक परीक्षाओं के पैटर्न पर चल रहे हैं उन्हें सेमेस्टर आधारित किया जाएगा। स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए एक अगस्त से प्रवेश शुरू होंगे, जबकि स्नातक द्वितीय, तृतीय वर्ष, स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की कक्षा में प्रवेश एक से 30 अगस्त 2021 तक चलेगा। स्नातक तृतीय वर्ष व स्नातकोत्तर का परीक्षा परिणाम जुलाई और स्नातक प्रथम-द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष का परिणाम अगस्त में आएगा।  नए सत्र में 50 फीसद विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति के साथ कक्षाएँ और प्रयोगशालाएँ शुरू होंगी। कक्षाएँ शुरू होने पर छात्रावास और ग्रंथालय भी शुरू किए जाएँगे। 
बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीकॉम के प्रश्न-पत्र 7 को होंगे अपलोड
रानी दुर्गावती विवि के बीकॉम, बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स, द्वितीय वर्ष के प्रश्न-पत्र 7 जुलाई को वेबसाइट पर अपलोड होंगे। विद्यार्थी 9 जुलाई से 12 जुलाई तक उत्तर पुस्तिकाएँ संग्रहण केन्द्रों पर जमा कर सकेंगे। वहीं स्नातक बीएससी, बीएचएससी द्वितीय वर्ष के प्रश्न-पत्र 9 जुलाई को अपलोड किए जाएँगे, विद्यार्थी 12 जुलाई से 15 जुलाई तक कॉपियाँ जमा कर सकेंगे। स्नातक बीए द्वितीय वर्ष के प्रश्न-पत्र 12 जुलाई को अपलोड होंगे। बीएड, बीएड साइंस, द्वितीय सेमेस्टर के प्रश्न-पत्र 15 जुलाई को अपलोड होंगे। एलएलबी द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रश्न-पत्र 19 जुलाई को अपलोड किए जाएँगे। वहीं एमबीए द्वितीय सेमेस्टर के प्रश्न-पत्र 20 जुलाई को अपलोड होंगे।
अब रादुविवि में अनुसंधान और नवाचार को जल्द मिलेगी गति
विवि व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास संस्थान, रादुविवि एवं मप्र साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी भोपाल के मध्य शैक्षणिक कार्यक्रमों, अकादमिक एवं वैज्ञानिक सहयोग के उद्देश्य से एमओयू साइन होगा। इससे विवि में अनुसंधान और नवाचार को गति मिलेगी। उक्त संबंध में एक बैठक कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में  एमपीसीएसटी, भोपाल के प्रतिनिधि डॉ. प्रवीण दीघर्रा, प्रधान वैज्ञानिक उपस्थित रहे तथा एमओयू की रूपरेखा पर चर्चा कर प्रारूप को अंतिम रूप दिया गया। मप्र साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा विवि के सभी संकायों/फेकल्टी के स्नातक/स्नातकोत्तर/पीएचडी के छात्र-छत्राओं की थीसिस/शोध प्रबंध आवश्यकताओं से संबंधित अनुसंधान करने हेतु एक अनुसंधान केंद्र के रूप में मान्यता देगा। 
साथ ही साइंस, लाइफ साइंस, मेडिकल, इंजीनियरिंग, एग्रो साइंस, सोशल साइंस, एजुकेशन, कॉमर्स स्टडी, मैनेजमेंट, लॉ-पेटेंट, आईपीआर, मैन्यूफेक्चरिंग, क्राफ्ट डिजाइनिंग, वोकेशनल स्टडीज एवं स्किल डेवलपमेंट सहित अन्य सभी उच्च शिक्षण संस्थान के अध्ययन संकायों के नवाचारों, आइडिया को प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन प्रदान करेगा।  इससे विवि में अनुसंधान और नवाचार को गति मिलेगी। 

Created On :   30 Jun 2021 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story