- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नए पृथक महाकौशल राज्य की उठी माँग -...
नए पृथक महाकौशल राज्य की उठी माँग - क्षेत्र की उपेक्षा पर जताई गई नाराजगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा महाकौशल अंचल की उपेक्षा विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने नए पृथक महाकौशल राज्य बनाने की माँग उठाई। इसके अलावा मंत्री मंडल में महाकौशल और जबलपुर से प्रतिनिधित्व न दिए जाने के मामले में नाराजगी जताई। इस दौरान कुछ वक्ताओं ने तो इस बात का समर्थन किया कि जरूरी नहीं है कि किसी जनप्रतिनिधि को ही प्रतिनिधित्व दिया जाए, बल्कि चेंबर में भी योग्य व्यक्ति हैं, जिन्हें राज्यमंत्री का दर्जा देकर शहर का मान तो बढ़ाया ही जा सकता है। सिविक सेंटर स्थित चेंबर कार्यालय में रविवार की दोपहर तीन बजे से आयोजित इस परिचर्चा में बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक, व्यापारिक, सांस्कृतिक व खेल संगठनों के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर अपनी बातें रखीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष रवि गुप्ता ने की। बैठक में सभी उपस्थितजनों द्वारा अपने सुझाव भी दिए गए, जिसमें एक वक्ता ने सबसे पहले महँगाई पर अकुंश लगाने पर जोर दिया। उपस्थित व्यापारी वर्ग के अधिकांश लोगों ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि यह सही बात है चेंबर एक व्यापारी संगठन है, इसलिए सबसे पहले इन्हें व्यापारियों के विषय में सोचना चाहिए। चेंबर पदाधिकारियों ने भी व्यापारियों के हितों की लड़ाई लडऩे हर संभव मदद की बात कही। बैठक में अनेक सुझाव आने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जल्द ही जनांदोलन की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष टाउन हाल से विकास के रोड मैप का संकल्प पत्र सौंप कर किया जाएगा। साथ ही महाकौशल अंचल के समस्त सांसदों, विधायकों की एक सम्मिलित बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें महाकौशल के विकास के लिए प्रस्तुत रोडमैप पर विचार एवं क्रियान्वयन की रूपरेखा का निर्धारण होगा, साथ ही अंचल के सुचारु क्रियाक्लापों को संचालित कराने हेतु महाकौशल के क्लोन मंत्रीमंडल के गठन करने की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। बैठक का संचालन चेंबर के शंकर नाग्देव ने किया। कार्यक्रम में राजेश चंडोक, अनूप अग्रवाल, हेमराज अग्रवाल, अखिल मिश्र, अनिल जैन पाली, डॉ. पीजी नाजपांडे, आरएस तिवारी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   8 Feb 2021 1:49 PM IST