आँधी में गिरे विशाल बरगद को फिर से दिया नव जीवन

New life given to the huge banyan that fell in the storm
आँधी में गिरे विशाल बरगद को फिर से दिया नव जीवन
आँधी में गिरे विशाल बरगद को फिर से दिया नव जीवन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सड़क की चौड़ाई में बाधा बने दो पीपल के सालों पुराने वृक्षों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का कार्य करीब 15 साल पहले नगर निगम ने किया था। अब वैसा ही सराहनीय कार्य एक बार फिर पुलिस और नगर निगम ने कर दिखाया है। दरअसल मदन महल थाना परिसर में लगा बरगद का एक विशालकाय वृक्ष विगत दिवस चली आँधी में गिर गया था। थाना प्रभारी से कई लोगों ने कहा कि पेड़ को हटवा दिया जाए, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी और वृक्ष को फिर से नया गड्ढा करवाकर रोप दिया गया। नगर निगम के सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी ने बताया कि मदन महल थाने की ओर से पत्र प्राप्त हुआ था कि थाना परिसर में लगा वृक्ष गिर गया है उसे जेसीबी की मदद से फिर से लगाने का कार्य किया जाना है, जिसमें सहयोग प्रदान किया जाए। यह कार्य रोचक और अच्छा लगा इसलिए गुरुवार की सुबह से ही निगम के अमले को जेसीबी सहित मदन महल थाने में जुटा दिया गया और कई घंटों की मेहनत के बाद सफलता मिल गई।
करवाया गया 15 फीट गहरा गड्ढा
थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि बरगद जिस जगह लगा था उस जगह से थोड़ा हटकर करीब 15 फीट गहरा और 10 फीट गोलाई का गहरा गड्ढा करवाया गया और उसके बाद वृक्ष को छँटवा दिया गया ताकि उठाते वक्त वजन से वह टूट न जाए। इसके बाद जेसीबी की मदद लेकर वृक्ष को फिर से रोप दिया गया। चूँकि बारिश का मौसम है और बरगद असानी से लग जाता है इसलिए उम्मीद है कि यह वृक्ष भी फिर से जी उठेगा।
 

Created On :   25 Jun 2021 2:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story