- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्लैक फंगस के नए मरीज कम लेकिन...
ब्लैक फंगस के नए मरीज कम लेकिन गंभीरता पहले से ज्यादा
पोस्ट कोविड इफेक्ट - मेडिकल में 94 एक्टिव केस, अब तक 137 सर्जरी, 31 ने गवाईं जान
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पोस्ट कोविड इफेक्ट के रूप में सामने आई ब्लैक फंगस बीमारी ने आते ही चिंताएँ बढ़ा दी थीं। शहर में अचानक से इसके मरीज बढऩे लगे और एक वक्त एक्टिव मामलों की संख्या 200 के पार तक पहुँच गई थी। बीते कुछ दिनों में ब्लैक फंगस के नए मरीजों की संख्या में गिरावट आई है, लेकिन नए मरीजों में ब्लैक फंगस की गंभीरता पहले से ज्यादा बढ़ी हुई दिख रही है। मेडिकल कॉलेज में
बनाए विशेष वार्ड में बीते दिनों में जबड़े समेत हड्डियों में भी ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं। यहाँ वार्ड में भर्ती मरीजों में से कुछ मरीजों की स्थिति गंभीर है। विशेषज्ञ कहते हैं कि दिमाग में फंगस पहुँच जाने के बाद मरीजों के बचने
के चांस कम होते जाते हैं। वर्तमान में वार्ड में 94 मरीजों का इलाज चल रहा है।
एडवांस लेवल के केस
वार्ड प्रभारी डॉ. कविता सचदेवा ने बताया कि बीते कुछ दिनों में कुछ एडवांस लेवल के मामले भी आए हैं, जो शुरुआत में आए मरीजों की तुलना में अलग हैं। फिलहाल सभी को उपचार दिया जा रहा है। वार्ड में कुछ ऐसे गंभीर मरीज भी हैं, जिनके दिमाग में फंगस फैल चुका है। मरीजों को वर्तमान में लिपिड सॉलेबल इंजेक्शन ट्रीटमेंट के तौर पर दिए जा रहे हैं।
Created On :   5 July 2021 2:21 PM IST