नाशिक के भगूर में बनेगा नया ग्रामीण अस्पताल 

New rural hospital to be built in Bhagur of Nashik
नाशिक के भगूर में बनेगा नया ग्रामीण अस्पताल 
शासनादेश नाशिक के भगूर में बनेगा नया ग्रामीण अस्पताल 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने नाशिक के भगूर में नया ग्रामीण अस्पताल बनाने के लिए मंजूरी दी है। गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके मुताबिक प्रशासन को अब ग्रामीण अस्पताल के लिए जगह उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य के प्रारूप खर्च की प्रशासनिक मंजूरी के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजना होगा। सरकार ने कहा है कि ग्रामीण अस्पताल में पद भर्ती के लिए स्वतंत्र कार्यवाही की जाएगी। राज्य सरकार के अनुसार नाशिक में नया ग्रामीण अस्पताल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से लगातार मांग हो रही थी। इसलिए ग्रामीण अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। 
 

Created On :   17 March 2022 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story