- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोरोना काल में विधावा हुई महिलाओं...
कोरोना काल में विधावा हुई महिलाओं के लिए शुरु होगी नई योजना
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोनाकाल में विधवा हुई महिलाओं के लिए वीरभद्रकाली ताराराणी स्वयंसिद्धा योजना लागू की जाएगी। प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान (उमेद) के तहत जिला स्तर पर हर गांव से जानकारी जुटाकर एकल अथवा विधवा महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों में प्राथमिकता से शामिल किया जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की नियमावली के अनुसार विशेष परिस्थिति के तौर पर विधवा महिलाओं का कम से कम पांच सदस्यों का स्वतंत्र समूह बनाया जाएगा। इस समूह को राज्य ग्रामीण जीवनोन्नति अभियान का लाभ दिया जाएगा। समूह की महिला सदस्यों को निवेश के लिए निधि उपलब्ध कराई जाएगी। विधवा महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की 342 रुपए की निधि भरने के लिए बिना ब्याज के कर्ज भी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं को महात्मा फुले जनआरोग्य योजना का लाभ भी मिल सकेगा। मुश्रीफ ने कहा कि विधवा महिलाओं को रोजगार और स्वयंरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। विधवा महिलाओं और उनके परिवार के 18 से 35 आयु वर्ग के युवक व युवकों को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के जरिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान योजना के तहत 18 से 45 आयु वर्ग के युवकों और युवतियों को कृषि से संबंधित प्रशिक्षण, प्रक्रिया उद्योग और उत्पादन के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन युवाओं को विभिन्न व्यवसायों के लिए मुक्त और निवासी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Created On :   3 Nov 2021 9:10 PM IST