- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लोगों की जेब काटने ननि की नई...
लोगों की जेब काटने ननि की नई व्यवस्था आज से

* पर्यटकों से ज्यादा किराया उनके वाहनों का लगेगा, डुमना ट्रैक पर साइक्लिंग के लिए 50 से 100 रुपए तक देेने होंगे
* पैदल चलना भी महँगा 8 भँवरताल, शैलपर्ण और गुलौआ तालाब में वॉकिंग के 300 रुपए प्रतिमाह
कोरोना संकट के बीच जब लोग बाहर आने-जाने से बच रहे हैं और उनके पास सपरिवार घूमने -फिरने के लिए शहर के गिने-चुने पार्कों का ही विकल्प है, तब नगर निगम ने उनकी जेब काटने की तैयारी की है। बुधवार से डुमना नेचर पार्क, भँवरताल, शैलपर्ण उद्यान और गुलौआ में प्रवेश शुल्क सौ फीसदी बढ़ा दिया गया है। इतना ही नहीं सुबह-शाम टहलने वालों को भी अब ताजी हवा के लिए 300 रुपये प्रति माह देने होंगे। सीधा इशारा है कि निगम को लोगों के स्वास्थ्य से नहीं बल्कि अपनी कमाई से सरोकार रह गया है। मर्जी आपकी या तो सड़कों की धूल फाँककर सेहत बिगाड़ो या फिर जेब ढीली करके सेहत सँवारो।
डिजिटल डेस्क जबलपुर । महँगाई की मार इस बार नगर निगम की ओर से पड़ रही है। अब लोगों को स्वस्थ रहने के लिए भी जेब हल्की करनी पड़ेगी और तफरीह के लिए कुछ ज्यादा खर्च करना पड़ जाएगा। जो विदेश नहीं जा पाते, गोवा या कान्हा भी नहीं जाते हैं वे डुमना या भँवरताल चले जाते हैं, लेकिन अब वहाँ भी उन्हें अधिक रुपए देने पड़ेंगे और सबसे बड़ी बात कि जितना खर्च उनका नहीं होगा उससे ज्यादा वाहनों के लिए राशि चुकानी होगी। मॉर्निंग वॉक के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है, लेकिन अब इस प्रेरणा के नाम पर भी निगम प्रतिमाह 3 सौ रुपए वसूलेगा। पार्कों में 5 साल से छोटे बच्चों को किसी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी। निगम की यह नई व्यवस्था बुधवार से ही लागू कर दी जाएगी, वॉकिंग वालों को पास बनवाने समय दिया जाएगा।
नगर निगम ने कई सालों बाद पार्कों की फीस में वृद्धि की है, लेकिन इतनी और ऐसी वृद्धि की उम्मीद किसी को नहीं थी। नगर निगमायुक्त अनूप कुमार ने बताया कि डुमना, भँवरताल और अन्य पर्यटक स्थलों का शुल्क निर्धारित किया गया है। इससे इन पार्कों और अन्य स्थलों की देखरेख में मदद मिलेगी। उद्यान अधिकारी आदित्य शुक्ला ने बताया कि डुमना नेचर पार्क में प्रवेश शुल्क अब 10 की बजाय 20 रुपये होगा। वहीं, भँवरताल पार्क, शैलपर्ण उद्यान एवं गुलौआ तालाब में प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति 5 से बढ़ाकर 10 रुपये किया गया है। इसी प्रकार डुमना नेचर पार्क में स्टैण्ड शुल्क दोपहिया वाहन के लिए 20 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 50 रुपये निर्धारित किया गया है। नेचर पार्क के साइकिल ट्रैक में स्वयं की साइकिल चलाने वाले व्यक्ति को 50 रुपये एवं नगर निगम की साइकिल लेकर चलाने वाले को 100 रुपये प्रति 2 घंटे के देने होंगे। ग्रुप साइक्लिंग के लिए अलग शुल्क लगेगा।
Created On :   30 Dec 2020 2:16 PM IST