नई व्यवस्था - हड़ताल का नहीं होगा असर, राशन बँटेगा, रजिस्ट्रेशन भी होंगे

New system - there will be no effect of strike, ration will be distributed, registration will also be done
नई व्यवस्था - हड़ताल का नहीं होगा असर, राशन बँटेगा, रजिस्ट्रेशन भी होंगे
नई व्यवस्था - हड़ताल का नहीं होगा असर, राशन बँटेगा, रजिस्ट्रेशन भी होंगे

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गरीबों को अब राशन भी बाँटा जाएगा और गेहूँ खरीदी के लिए किसानों के रजिस्ट्रेशन भी होंगे। सेवा सहकारी समितियों और सहकारी उपभोक्ता भंडारों के कर्मचारियों की हड़ताल से कोई काम नहीं रुकेगा। जिला प्रशासन ने नई व्यवस्था बना ली है। तैयारियों को लेकर अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक बुलाई और उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। 
दुकानों में कर लें स्टॉक का मिलान - अपर कलेक्टर ने कहा कि उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न का वितरण जहाँ ग्राम सहायक, पंचायत सचिव एवं अन्न उत्सव के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के माध्यम से किया जाएगा, वहीं किसानों के पंजीयन का कार्य अब जिले में स्थित सभी एमपी ऑनलाइन कियोस्क और कॉमन सर्विस सेंटर में भी किया जाएगा। राशन वितरण और किसानों के पंजीयन की इस व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वाले सोसायटी कर्मचारियों एवं उचित मूल्य दुकान के संचालकों अथवा विक्रेताओं के विरुद्ध सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाए। खाद्य विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों की उचित मूल्य दुकानों से पीओएस मशीन प्राप्त कर स्टॉक का सत्यापन कर लें।  उन्होंने कहा कि यदि कोई उचित मूल्य दुकान का विक्रेता पीओएस मशीन जमा नहीं करता है तो उसके खिलाफ तत्काल संबंधित पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज कराई जाए। साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाए। 
एसडीएम अपने क्षेत्र में करें मॉनीटरिंग
अपर कलेक्टर ने कहा कि राशन वितरण के साथ ही गेहूँ खरीदी के लिए पंजीयन का काम सोमवार से ही शुरू हो जाए। काम में किसी भी तरह की परेशानी आने पर तत्काल अधिकारी निर्णय लें और कार्रवाई करें। इस नई व्यवस्था की मॉनीटरिंग संबंधित क्षेत्र के एसडीएम करेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना, खाद्य शाखा प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कलावती ब्यारे, संयुक्त कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया, उपसंचालक कृषि डॉ. एसके निगम, जिला सूचना अधिकारी आशीष शुक्ला, प्रबंधक जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी चित्रांशु त्रिपाठी भी मौजूद थे।
 

Created On :   15 Feb 2021 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story