अंतर्राष्ट्रीय संस्था कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसेबिलिटी की नई टीम का गठन- बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का संकल्प

New team of international organization Commonwealth Association for Health and Disability established
अंतर्राष्ट्रीय संस्था कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसेबिलिटी की नई टीम का गठन- बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का संकल्प
नागपुर अंतर्राष्ट्रीय संस्था कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसेबिलिटी की नई टीम का गठन- बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का संकल्प

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसेबिलिटी (सीओएमएडी) यूके के कार्यकारी निकाय की नई टीम का गठन हुआ है। कोविड के दौरान इस संस्था ने विदर्भ के कई अस्पतालो में बुनियादी सुविधा के संसाधन पहुंचाएं थे। ताकि विपत्ति के समय ज्यादा से ज्यादा बच्चों और मरीजों की जान बचाई जा सके। इस विश्वव्यापी भारतीय मूल के दल में वो डॉक्टर शामिल हैं, जिनका दिल देश के लिए धड़कता है।फिल्हाल कॉमनवेल्थ फाउंडेशन यूके के अनुमोदन से सीओएमएडी की जनरल बॉडी मीटिंग के दौरान गठित नए निकाय का कार्यकाल दो साल (2023-2024) तक रखने का फैसला किया गया है। 

[gallery]

Created On :   9 Feb 2023 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story