- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टीकाकरण का नया टारगेट - अब 9 लाख से...
टीकाकरण का नया टारगेट - अब 9 लाख से ज्यादा वैक्सीनेशन की तैयारी
1 अप्रैल से 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगा टीका, किसी तरह के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं, वैक्सीन सीमित, फिर बढ़ा टारगेट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 1 अप्रैल से 45 साल और इससे अधिक उम्र के सभी लोग टीका लगवा सकेंगे, अब तक सिर्फ 60 से अधिक उम्र के व्यक्तियों को टीका लग रहा था, वहीं 45 से 59 तक की उम्र में किसी बीमारी के होने पर ही टीका लगवाया जा सकता था। इस निर्णय के बाद पोर्टल में जरूरी बदलाव होंगे और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सेंटर पर रजिस्ट्रेशन या वैक्सीनेशन के समय डॉक्टर को सर्टिफिकेट दिखाने का आवश्यकता नहीं होगी।
इसके बाद जिले में स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण का नया टारगेट मिल गया है। पहले जहाँ इन कैटेगरीज में लगभग 5 लाख व्यक्तियों को वैक्सीनेट करने का टारगेट था, जो अब बढ़कर दोगुने के करीब पहुँच गया है। नए लक्ष्य के हिसाब से लगभग 10 लाख लोग इस कैटेगरी में आएँगे। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम, आशा और आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लक्ष्य भी दिए गए हैं। वहीं आज एक बार फिर जिले में 80 से ज्यादा केंद्रों पर 10 हजार लोगों को वैक्सीनेट करने का टारगेट रखा गया है। जितनी जरूरत, उतनी वैक्सीन नहीं - जिले में अब तक करीब 1 लाख 70 हजार डोज वैक्सीन मिली है, वहीं इसमें से 1 लाख 40 हजार के करीब डोज लग चुके हैं। इनमें से करीब 24 हजार ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है। अभी भी 1 लाख 14 हजार दूसरे डोज लगने बाकी हैं और लगातार हो रहे टीकाकरण के बाद इसमें इजाफा होता जा रहा है। आँकड़ों से साफ जाहिर है कि जिले में दूसरा डोज लगवाने के लिए पर्याप्त वैक्सीन नहीं है।
संभाग को मिली वैक्सीन
वैक्सीन की किल्लत के बीच शुक्रवार को जबलपुर संभाग में वैक्सीन के 1 लाख 32 हजार डोज पहुँच गए। जबलपुर संभाग में छिंदवाड़ा और बालाघाट जिले के लिए ही नए डोज मिले हैं। जबलपुर के लिए वैक्सीन का इंतजार अभी और बढ़ गया है।
चलने में असमर्थ 25 वृद्धों को बस में ही लगा टीका - निराश्रित वृद्ध आश्रम करमेता में जीवनयापन करने वाले 25 वृद्ध महिलाओं और पुरुषों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए गुरुवार को मनमोहन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वृद्धजनों को चढऩे-उतरने में तकलीफ होने के बाद, उन्हें अस्पताल की टीम ने बस में ही टीका लगाया। रेडक्रॉस के सदस्य रमेश नायडू, गायत्री शक्तिपीठ के प्रकाश सेन आदि ने वैक्सीनेशन में सहयोग किया।
Created On :   27 March 2021 3:30 PM IST