- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुंबई में नए साल की पार्टी पर पूरी...
मुंबई में नए साल की पार्टी पर पूरी तरह पाबंदी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले देखते हुए मुंबई में नए साल की पार्टियों पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है। अब न बंद जगह पर किसी तरह की पार्टी का आयोजन किया जा सकेगा न खुली जगह पर। नए आदेश के बाद बार, पब और होटलों में पार्टी पर पूरी तरह पाबंदी लग गई है। इससे पहले पहले राज्य में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक धारा 144 लगाई गई थी लेकिन मुंबई पुलिस की ओर से जारी नए आदेश में 7 जनवरी तक महानगर में धारा 144 लगा दी गई है।
अब दिन में भी अब सार्वजनिक जगहों पर 5 या उससे ज्यादा लोगों के इकठ्ठा होने पर मनाही होगी। डीसीपी (अभियान) चैतन्य एस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक सभी नए साल की पार्टियों, कार्यक्रमों, आयोजनों और सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक है। खुली जगह के अलावा होटल, रेस्टारेंट, बार, रिसार्ट या क्लब में भी नए साल के जश्न मनाने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकते। बता दें कि गुरूवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 2510 नए मामले सामने आए थे जो इसी साल 8 मई के बाद एक दिन मे सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के चलते कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।
Created On :   30 Dec 2021 7:08 PM IST