सड़क किनारे कचरे में मिला नवजात, लिपटी हुईं थी चीटियां

आवाज सुनकर महिला ने गोद में उठाया, पुलिस ने एल्गिन पहुँचाया सड़क किनारे कचरे में मिला नवजात, लिपटी हुईं थी चीटियां

डिजिटल डेस्क जबलपुर। यादव कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र में कछपुरा स्थित गणेश मंडपम रोड पर राहगीरों ने सड़क किनारे एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनी। नवजात को देखकर राहगीरों ने बच्चे को गोद में उठाया और उसके शरीर पर लगीं चीटियों को साफ कर उसे पुलिस चौकी पहुँचाया। पुलिस चौकी से नवजात को तत्काल एल्गिन अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ परीक्षण उपरांत पूर्ण स्वस्थ होना बताया जा रहा है। उधर मामला दर्ज कर पुलिस नवजात को फेंकने वालों का पता लगाने में जुटी है।
इस संबंध में टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे के करीब किरण नामक महिला ने पुलिस चौकी में सूचना देकर बताया कि कछपुरा गणेश मंडपम के पास सड़क किनारे एक-दो दिन पहले जन्मा नवजात जीवित अवस्था में पड़ा है। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और नवजात शिशु को इलाज के लिए एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। वहीं मामला दर्ज कर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खँगाल कर बच्चे को फेंकने वाले व उसे जन्म देने वाली महिला की पतासाजी में जुटी है।

Created On :   18 Oct 2021 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story